scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 14 जून 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने इटली पहुंचे पीएम मोदी ने वर्ल्ड लीडर्स से मुलाकात की है. पुणे पोर्श कांड मामले में शुक्रवार को नाबालिग आरोपी के माता-पिता अग्रवाल दंपति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisement
X
जी7 शिखर सम्मेलन में इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से मिले PM मोदी (Picture: Reuters)
जी7 शिखर सम्मेलन में इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से मिले PM मोदी (Picture: Reuters)

जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने इटली पहुंचे पीएम मोदी ने वर्ल्ड लीडर्स से मुलाकात की है. पुणे पोर्श कांड मामले में शुक्रवार को नाबालिग आरोपी के माता-पिता अग्रवाल दंपति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हाई-प्रोफाइल शीना बोरा हत्याकांड से जुड़ा एक अहम सबूत गायब हो गया है. अभियोजन पक्ष ने इस बात की जानकारी अदालत को दी. दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य इन भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं और फिलहाल अभी गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है. लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद पहली बार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे. पढ़िए शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

मैक्रों, सुनक और जेलेंस्की... इटली में वर्ल्ड लीडर्स से PM मोदी की मुलाकात, जानें- क्या हुई बात

इटली में G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की और वर्ल्ड लीडर्स के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें कीं.

ब्लड सैंपल बदलने के लिए हुई थी मीटिंग... 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए पुणे पोर्श कांड के आरोप अग्रवाल दंपति

पुणे पोर्श कांड मामले में शुक्रवार को नाबालिग आरोपी के माता-पिता अग्रवाल दंपति की मु्श्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. शुक्रवार को सामने आए अपडेट के मुताबिक अग्रवाल दंपति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शिवानी अग्रवाल, विशाल अग्रवाल और अशफाक मकंदर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

Advertisement

शीना बोरा हत्याकांड की जांच में बड़ी लापरवाही, बरामद कंकाल गायब, अदालत में खुलासा

हाई-प्रोफाइल शीना बोरा हत्याकांड से जुड़ा एक अहम सबूत गायब हो गया है. अभियोजन पक्ष ने इस बात की जानकारी अदालत को दी. अभियोजन पक्ष ने कोर्ट को बताया कि सीबीआई ने जिन हड्डियों को शीना बोरा के अवशेष बताया था, वो अब लापता हैं.

Heat Wave Alert: मौसम को लेकर सावधान! अगले 5 दिन और सताएगी लू, दिल्ली-UP समेत 9 राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य इन भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं और फिलहाल अभी गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिन तक भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार रहेगा. दिल्ली से सटे यूपी में भी गर्मी से कोई राहत की उम्मीद नहीं है. यूपी में भी 5 दिन हीटवेव रहेगी. इसके अलावा भी कई राज्य मौसम के प्रकोप से जूझ रहे हैं.

RSS प्रमुख मोहन भागवत से मिलेंगे CM योगी, चुनाव नतीजों के बाद गोरखपुर में संघ का अहम ट्रेनिंग सेशन

लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद पहली बार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे. दोनों के बीच ये मुलाकात गोरखपुर में होगी. यूपी में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है, क्योंकि दोनों के बीच लोकसभा चुनाव और राज्य में संघ के विस्तार से लेकर अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement