scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 14 जुलाई 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का तीसरा मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. भारत को 5वें दिन जीत के लिए 135 रनों की ज़रूरत है. इससे पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 के स्कोर पर सिमट गई थी. अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इस साल अब तक दो लाख को पार कर गई है. मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली में मध्यम बारिश का अनुमान जताया है.

Advertisement
X
भारत को 5वें दिन जीत के लिए 135 रनों की ज़रूरत है. (फोटो: गेटी)
भारत को 5वें दिन जीत के लिए 135 रनों की ज़रूरत है. (फोटो: गेटी)

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का तीसरा मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. भारत को 5वें दिन जीत के लिए 135 रनों की ज़रूरत है. इससे पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 के स्कोर पर सिमट गई थी. अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इस साल अब तक दो लाख को पार कर गई है. मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली में मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने आधिकारिक तौर पर NEET UG 2025 काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. IMF के रिप्रेजेंटेटिव महिर बिनिसी ने रविवार को पाकिस्तान के 7 अरब डॉलर के आर्थिक सुधार कार्यक्रम को "मज़बूत" बताया है. पढ़िए सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

IND Vs ENG, 3rd Test Day 4 Highlights: आकाशदीप के विकेट संग खत्म हुआ चौथे दिन का खेल, भारत का स्कोर 58/4, जीत के लिए चाहिए 135 रन

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का तीसरा मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में चौथे दिन स्टम्प तक 193 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 58 रन है. भारत को 5वें दिन जीत के लिए 135 रनों की ज़रूरत है. इससे पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 के स्कोर पर सिमट गई थी.

अमरनाथ यात्रा: 17,317 श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, यात्रियों की संख्या 2 लाख पार

अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इस साल अब तक दो लाख को पार कर गई है. रविवार को कुल 17,317 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए. इसके साथ ही यात्रा की कुल संख्या 2,00,063 तक पहुंच गई है. 3 जुलाई से शुरू हुई वार्षिक अमरनाथ यात्रा 9 अगस्त तक चलेगी. अमरनाथ की गुफा समुद्र तल से लगभग 3,800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

Advertisement

Delhi Rain Alert: बारिश ने बदला दिल्ली के मौसम का मिजाज, आज भी जमकर बरसेंगे बादल, जानें IMD अपडेट

मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली में मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. वहीं, इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. IMD ने ताज़ा पूर्वानुमान में कहा कि दक्षिण-पूर्व से आ रहे बादलों के कारण दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

NEET UG 2025 counselling: 21 जुलाई से शुरू होगी नीट यूजी काउंसलिंग, चेक करें डिटेल

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने आधिकारिक तौर पर NEET UG 2025 काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. एमसीसी अधिसूचना के अनुसार, एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया चार राउंड में आयोजित की जाएगी. एनएमसी द्वारा सीट मैट्रिक्स वेरिफिकेशन 18 से 19 जुलाई 2025 तक चलेगा.

'बाहरी चुनौतियां बरकरार लेकिन हो रहा आर्थिक सुधार...', संकटग्रस्त पाकिस्तान को IMF ने दी गुड न्यूज

IMF के रिप्रेजेंटेटिव महिर बिनिसी ने रविवार को पाकिस्तान के 7 अरब डॉलर के आर्थिक सुधार कार्यक्रम को "मज़बूत" बताया है. उन्होंने कहा कि अब तक दो किश्तों में IMF ने पाकिस्तान को राशि जारी की है और पाकिस्तान तय किए गए दिशा-निर्देशों का ईमानदारी से पालन कर रहा है.बिनिसी ने ये भी बताया कि IMF पाकिस्तान के आर्थिक और जलवायु सुधार एजेंडे का समर्थन करता रहेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement