
राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में रविवार शाम को बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस से राहत मिली, लेकिन कई इलाकों में जलभराव भी हो गया. मौसम विभाग ने बारिश के दौरान तेज हवाएं दर्ज कीं, जिनकी गति प्रगति मैदान में 57 किमी प्रति घंटा और पालम में 55 किमी प्रति घंटा तक पहुंच गई.
आज भी आंधी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान में कहा कि दक्षिण-पूर्व से आ रहे बादलों के कारण दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. सोमवार को आईएमडी ने पूरे शहर में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. वहीं, अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
कल कहां कितनी बारिश हुई?

तापमान में आई गिरावट
रविवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से 2.2 डिग्री कम है. इसके अलावा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार रविवार शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 86 के साथ 'संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज की गई.
बता दें कि सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है.