scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 13 अप्रैल 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

दिल्ली की सरकार ने पुरानी हो चुकी गाड़ियों के प्रबंधन के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मुर्शिदाबाद हिंसा से जुड़े सवाल पर भड़के जमीअत अध्यक्ष महमूद मदनी भड़क उठे हैं. बंगाल में हिंसा को लेकर योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. भगवंत मान ने पंजाब के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता प्रताप बाजवा के 50 ग्रेनेड वाले बयान पर पलटवार किया है. विवादों के बाद फिर खुला FITJEE नोएडा सेंटर.

Advertisement
X
दिल्ली में 55 लाख गाड़ियों का पंजीकरण रद्द कर दिया गया
दिल्ली में 55 लाख गाड़ियों का पंजीकरण रद्द कर दिया गया

2024 से दिल्ली में 10 साल से पुरानी डीजल और 15 साल से पुरानी पेट्रोल/सीएनजी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है. मौलाना महमूद मदनी ने वक्फ कानून में हालिया बदलावों पर गहरी चिंता व्यक्त की, इन्हें मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ बताया. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में हुई हिंसा को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. सीएम भगवंत मान ने पंजाब के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप बाजवा के 50 ग्रेनेड वाले बयान पर पटलवार किया है. अभिभावकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि FITJEE ने पहले 5-6 लाख रुपये फीस वसूलने के बाद अचानक कोचिंग सेंटर बंद कर दिया था. पढ़ें रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

1. दिल्ली में 55 लाख गाड़ियां अब 'अवैध'... पार्किंग और फ्यूल पर लगेगा प्रतिबंध, नए दिशा-निर्देश जारी

दिल्ली की सरकार ने पुरानी हो चुकी गाड़ियों के प्रबंधन के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. परिवहन विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 2024 से दिल्ली में 10 साल से पुरानी डीजल और 15 साल से पुरानी पेट्रोल/सीएनजी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है. ऐसी 'एंड ऑफ लाइफ' व्हीकल की संख्या 55 लाख से ज्यादा है. ऐसे वाहनों की सूची परिवहन विभाग की वेबसाइट पर डाल दी गई है.
 

2. 'क्या सिर्फ मुसलमानों को दोषी ठहराएंगे?' मुर्शिदाबाद हिंसा से जुड़े सवाल पर भड़के जमीअत अध्यक्ष मदनी

जमीअत उलेमा-ए-हिंद की बैठक के बाद जमीयत के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने वक्फ कानून में बदलाव को लेकर चिंता व्यक्त की है. प्रेस वार्ता के दौरान महमूद मदनी ने आरोप लगाया कि यह कानून मुस्लिम समुदाय और समाज के हितों के खिलाफ है. उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के विरोध का समर्थन करते हुए सभी संगठनों से अपनी ताकत दिखाने की अपील की है. इस दौरान आजतक के द्वारा मुर्शीदाबाद में हुई हिंसा को लेकर सवाल पूछा गया जिसपर महमूद मदनी भड़क उठे.

Advertisement

3. 'वक्फ कानून के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा, हिंदुओं की घर से खींचकर हुई हत्या...', मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोले CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए विपक्ष पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बंगाल के मुर्शिदाबाद में तीन हिंदुओं की घर से खींचकर निर्मम हत्या कर दी गई.
 

4. 'पंजाब में 50 ग्रेनेड...' बयान पर फंस गए प्रताप बाजवा, CM भगवंत मान ने कहा- जानकारी का सोर्स बताएं, नहीं तो होगा एक्शन

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता प्रताप बाजवा के 50 ग्रेनेड वाले बयान पर पलटवार किया है. सीएम ने कांग्रेस नेता के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें अपनी इस जानकारी का सोर्स बताना होगा, अगर वह झूठ बोल रहे थे तो उन्हें सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा. वहीं, पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस की एक टीम उनके चंडीगढ़ स्थित घर पर पूछताछ के लिए भी पहुंची है. इसके इतर बाजवा ने सीएम के सवालों पर बोलते हुए कहा कि मैं अपने सूत्रों का खुलासा नहीं करूंगा.
 

Advertisement

5. विवादों के बाद फिर खुला FITJEE नोएडा सेंटर, प्रदर्शन कर रहे अभिभावक बोले- फिर से लाखों की ठगी की कोशिश!

नोएडा के सेक्टर 62 स्थित FITJEE कोचिंग सेंटर एक बार फिर विवादों में है. काफी विवादों और कोचिंग सेंटर बंद होने के बाद अब फिर से दोबारा शुरू किया गया है. इसे FITJEE 2.0 बताया जा रहा है. कुछ छात्रों ने क्लासेज लेना शुरू भी कर दिया है, लेकिन वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में अभिभावक सेंटर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं और इसे नई ठगी की शुरुआत बता रहे हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement