scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 12 फरवरी 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

कतर में हिरासत में रखे गए भारतीय नौसेना के आठ पूर्व अफसरों को रिहा कर दिया गया है. इन आठ में से सात भारतीय वापस भारत भी लौट आए हैं. बिहार में सियासी खेला अब थम गया है. नीतीश सरकार फ्लोर टेस्ट में पास हो गई है और अब जेडीयू के विधायक सुधांशु शेखर ने पुलिस में राजद नेताओं पर केस दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि जेडीयू विधायकों को तोड़ने के लिए 10-10 करोड़ रुपए के ऑफर दिए गए थे.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

कतर में हिरासत में रखे गए भारतीय नौसेना के आठ पूर्व अफसरों को रिहा कर दिया गया है. इन आठ में से सात भारतीय वापस भारत भी लौट आए हैं. बिहार में सियासी खेला अब थम गया है. नीतीश सरकार फ्लोर टेस्ट में पास हो गई है और अब जेडीयू के विधायक सुधांशु शेखर ने पुलिस में राजद नेताओं पर केस दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि जेडीयू विधायकों को तोड़ने के लिए 10-10 करोड़ रुपए के ऑफर दिए गए थे. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार हो सकती है. मौजूदा समय में वह उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा सांसद हैं. सूत्रों के मुताबिक सोनिया के अलावा अभिषेक मनु सिंघवी भी राज्यसभा उम्मीदवार हो सकते हैं. इसके अलावा कांग्रेस से जिन नेताओं के राज्यसभा से उम्मीदवार बनने की खबरें आ रही हैं.

कतर से ऐसे हुई 8 भारतीयों की रिहाई... मोदी-डोभाल ने संभाला मोर्चा, Plan-B भी था तैयार

कतर में हिरासत में रखे गए भारतीय नौसेना के आठ पूर्व अफसरों को रिहा कर दिया गया है. इन आठ में से सात भारतीय वापस भारत भी लौट आए हैं. विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, 'आठ भारतीय नागरिकों की रिहाई का स्वागत किया जाता है जो दाहरा ग्लोबल कंपनी में काम कर रहे थे और कतर में हिरासत में थे.' कतर में इन भारतीयों को अगस्त 2022 में हिरासत में लिया गया था. पिछले साल कतर की अदालत ने इन्हें जासूसी के मामले में दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा सुनाई थी. हालांकि, बाद में इस सजा को कम कर दिया गया था.

'JDU विधायकों को तोड़ने के लिए दिया 10-10 करोड़ का ऑफर', MLA का आरोप, तेजस्वी के करीबी पर केस दर्ज

Advertisement

बिहार में सियासी खेला अब थम गया है. नीतीश सरकार फ्लोर टेस्ट में पास हो गई है और अब जेडीयू के विधायक सुधांशु शेखर ने पुलिस में राजद नेताओं पर केस दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि जेडीयू विधायकों को तोड़ने के लिए 10-10 करोड़ रुपए के ऑफर दिए गए थे.

हल्द्वानी हिंसा: विवादित जगह पर बनेगा पुलिस स्टेशन, खुर्शीद अहमद ने कहा- अल्लाह का घर तोड़ने पर तो होगा रिएक्शन!

Haldwani Violence: उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में सोमवार को अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. यहां पिछले सप्ताह पुलिस-प्रशासन के द्वारा अवैध रूप से निर्मित मदरसे को ध्वस्त करने के बाद हिंसा भड़क उठी थी. इसके साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया है कि विवादित जगह पर अब नए थाने का निर्माण किया जाएगा. नारी शक्ति महोत्सव को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा.

लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी सोनिया गांधी? कांग्रेस भेज सकती है राज्यसभा

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार हो सकती है. मौजूदा समय में वह उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा सांसद हैं. सूत्रों के मुताबिक सोनिया के अलावा अभिषेक मनु सिंघवी भी राज्यसभा उम्मीदवार हो सकते हैं. इसके अलावा कांग्रेस से जिन नेताओं के राज्यसभा से उम्मीदवार बनने की खबरें आ रही हैं. उनमें अजय माकन और अखिलेश प्रसाद सिंह भी हैं. कांग्रेस पार्टी अगले एक से दो दिनों के भीतर उम्मीदवारी का ऐलान कर सकती है.

Advertisement

Saurabh Tiwary Retirement: कभी धोनी से होती थी तुलना... अब 34 साल की उम्र में सौरभ तिवारी ने लिया संन्यास

Saurabh Tiwary Retirement: भारतीय टीम के एक स्टार प्लेयर ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. यह प्लेयर 34 साल के सौरभ तिवारी हैं. झारखंड के इस प्लेयर की एक समय पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी तुलना होती थी. सौरभ भी धोनी की तरह ही लंबे बाल रखते हैं. उन्हें झारखंड में छोटा धोनी भी कहा जाता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement