Saurabh Tiwary Retirement: भारतीय टीम के एक स्टार प्लेयर ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. यह प्लेयर 34 साल के सौरभ तिवारी हैं. झारखंड के इस प्लेयर की एक समय पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी तुलना होती थी. सौरभ भी धोनी की तरह ही लंबे बाल रखते हैं. उन्हें झारखंड में छोटा धोनी भी कहा जाता है.
बाएं हाथ के इस तूफानी बल्लेबाज ने भारतीय टीम के लिए 20 अक्टूबर 2010 को डेब्यू किया था. उन्होंने पहला इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे खेला था. जबकि आखिरी मैच उन्होंने इसी साल 10 दिसंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे ही खेला था.
इंटरनेशनल करियर में सिर्फ 3 ही वनडे खेले
सौरभ तिवारी अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में सिर्फ 3 ही वनडे मैच खेल सके हैं. इसमें उन्होंने 2 पारियों में 49 रन बनाए. नाबाद 37 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा. हालांकि सौरभ का फर्स्ट क्लास करियर दमदार रहा है.
उन्होंने झारखंड के लिए खेलते हुए अब तक 115 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें 47.51 के बेहतरीन औसत से 8030 रन बनाए. इस दौरान 22 शतक और 34 अर्धशतकों के साथ उन्होंने 8030 रन बनाए. सौरभ तिवारी ने अब तक 116 लिस्ट ए और 181 टी20 मुकाबले खेले हैं.
कोहली की कप्तानी में U19 वर्ल्ड कप जीत चुके
सौरभ ने 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू था. उन्होंने 17 साल की उम्र में अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला था. सौरभ तिवारी 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी अहम हिस्सा थे.
बता दें कि सौरभ बीते कुछ समय से घुटने की चोट से भी जूझ रहे थे. फिलहाल वह अपनी घरेलू टीम झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. सौरभ ने बताया है कि वो 16 फरवरी से शुरू हो रहे राजस्थान के खिलाफ मैच में आखिरी बार नजर आएंगे.
IPL में ऐसा रहा सौरभ तिवारी का सफर
U19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद सौरभ तिवारी को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मौका मिला था. उन्हें मुंबई इंडियंस (MI) ने खरीदा था. MI के बाद 2011 की नीलामी में सौरभ को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने खरीदा. 2014 में उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) ने खरीदा. मगर इस दौरान फॉर्म ने सौरभ का साथ नहीं दिया और उनका प्रदर्शन लगातार गिरता चला गया. 2014 के बाद कंधे में चोट लगी और वो गुम से हो गए थे.
इसी बीच वो दिल्ली और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए खेले. इसके बाद 31 साल की उम्र में सौरभ को 2021 में फिर से मुंबई फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल किया, लेकिन यहां भी वो अपनी चमक नहीं बिखेर सके. सौरभ ने IPL में कुल 93 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 28.73 के औसत से 1494 रन बनाए. सौरभ का स्ट्राइक रेट 120.1 का रहा.