scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 12 अप्रैल 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 12 अप्रैल, 2025 की खबरें और समाचार: एनआईए ने शुक्रवार को तहव्वुर राणा से कई सवाल किए. NIA ने आतंकी से पूछा कि जब वो भारत में आया और यहां रहा, तब उसने किन-किन से मुलाकातें कीं और ये मुलाकातें कहां-कहां हुईं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दुनिया के तमाम देशों पर टैरिफ की घोषणा के बीच भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक व्यापार समझौते को लेकर बातचीत जारी है.

Advertisement
X

26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा अब कानून के शिकंजे में आ गया है. देश की जांच एजेंसी NIA वो तमाम सवालों के जवाब जानना चाहती है, जिसका करीब 17 साल से लंबा इंतजार किया जा रहा था. सूत्रों के मुताबिक, एनआईए ने तहव्वुर से सवाल दागा कि जब वो भारत में आया और यहां रहा, तब उसने किन-किन से मुलाकातें कीं और ये मुलाकातें कहां-कहां हुईं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दुनिया के तमाम देशों पर टैरिफ की घोषणा के बीच भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक व्यापार समझौते को लेकर बातचीत जारी है. हाल में आज तक के स्टिंग ऑपरेशन में कुछ लोगों को अवैध लिंग परीक्षण रैकेट चलाते हुए पकड़ा था. अब इस मामले में एक्शन लेते हुए पंजाब पुलिस ने निर्णायक कार्रवाई की है. पंजाब की लालरू थाना पुलिस ने फर्जी लिंग परीक्षण नेटवर्क चलाने वाले सीता, राहुल और नितेश के खिलाफ FIR दर्ज की है. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल हुए सेना के एक जवान ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर जंग खत्‍म होने का नाम नहीं ले रही है. कभी डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) चीन पर टैरिफ बढ़ा देते हैं तो कभी चीन अमेरिका पर हैवी टैरिफ लगा देता है. पढ़ें शनिवार की पांच बड़ी खबरें...

1. 'भारत में कहां ठहरा, किन लोगों से मिला, कहां हुई मुलाकात...' NIA ने आतंकी तहव्वुर राणा से पूछे मुंबई हमले पर ये सवाल

26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा अब कानून के शिकंजे में आ गया है. देश की जांच एजेंसी NIA वो तमाम सवालों के जवाब जानना चाहती है, जिसका करीब 17 साल से लंबा इंतजार किया जा रहा था. शुक्रवार को पहली बार आतंकी तहव्वुर राणा का NIA से आमना-सामना हुआ और सवालों की झड़ी लग गई. सूत्रों के मुताबिक, एनआईए ने तहव्वुर से सवाल दागा कि जब वो भारत में आया और यहां रहा, तब उसने किन-किन से मुलाकातें कीं और ये मुलाकातें कहां-कहां हुईं.

2. 'बंदूक की नोक पर डील नहीं करता भारत', अमेरिका के साथ ट्रेड टॉक पर बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दुनिया के तमाम देशों पर टैरिफ की घोषणा के बीच भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक व्यापार समझौते को लेकर बातचीत जारी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत के हित सर्वोपरि रहेंगे और किसी भी दबाव में आकर बातचीत नहीं की जाएगी. गोयल ने पत्रकारों से कहा, "मैंने पहले भी कई बार कहा है कि हम बंदूक की नोक पर डील नहीं करते. समयसीमा अच्छी होती है क्योंकि वे बातचीत को तेज करती हैं, लेकिन जब तक हम देश और जनता के हितों की रक्षा करने में सक्षम नहीं होते, तब तक जल्दबाज़ी करना उचित नहीं होता."

Advertisement

3. आज तक के स्टिंग ऑपरेशन का दिख रहा असर, अब पंजाब में लिंग परीक्षण रैकेट चलाने वालों पर FIR

हाल में आज तक के स्टिंग ऑपरेशन में कुछ लोगों को अवैध लिंग परीक्षण रैकेट चलाते हुए पकड़ा था. इस स्टिंग ऑपरेशन का बड़ा असर हुआ है. अब इस मामले में एक्शन लेते हुए पंजाब पुलिस ने निर्णायक कार्रवाई की है. पंजाब की लालरू थाना पुलिस ने फर्जी लिंग परीक्षण नेटवर्क चलाने वाले सीता, राहुल और नितेश के खिलाफ FIR दर्ज की है.

4. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल जवान हुए शहीद, सैन्य कार्रवाई में दो और आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल हुए सेना के एक जवान ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. शुक्रवार की देर रात, सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे आतंकियों को सेना ने अखनूर सेक्टर के केरी बटाल इलाके में पकड़ लिया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी. सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया और अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है.

5. US-China Trade War: पहले अमेरिका पर लगाया 125% टैरिफ, अब यूरोपीय संघ को रिझाने की कोशिश... जिनपिंग के मन में क्या चल रहा है?

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर जंग खत्‍म होने का नाम नहीं ले रही है. कभी डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) चीन पर टैरिफ बढ़ा देते हैं तो कभी चीन अमेरिका पर हैवी टैरिफ लगा देता है. यह सिलसिल अप्रैल की शुरुआत से ही जारी है. अमेरिका द्वारा 145% टैरिफ चीन पर लगाने के बाद अब चीन ने भी पलटवार कर दिया है. चीन ने अमेरिका को जवाब देते हुए 125% Tariff लगाया है. चीन किसी भी शर्त पर अमेरिका से पीछे हटना नहीं चाहता है, बल्कि नई-नई रणनीति भी बना रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement