scorecardresearch
 

आज तक के स्टिंग ऑपरेशन का दिख रहा असर, अब पंजाब में लिंग परीक्षण रैकेट चलाने वालों पर FIR

आज तक के स्टिंग ऑपरेशन का असर साफ दिख रहा है. पंजाब पुलिस ने अवैध लिंग परीक्षण रैकेट चलाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज कर ली है. आरोपियों पर धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश से संबंधित धाराओं के तहत गंभीर आरोप लगे हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो.
सांकेतिक फोटो.

हाल में आज तक के स्टिंग ऑपरेशन में कुछ लोगों को अवैध लिंग परीक्षण रैकेट चलाते हुए पकड़ा था. इस स्टिंग ऑपरेशन का बड़ा असर हुआ है. अब इस मामले में एक्शन लेते हुए पंजाब पुलिस ने निर्णायक कार्रवाई की है. पंजाब की लालरू थाना पुलिस ने फर्जी लिंग परीक्षण नेटवर्क चलाने वाले सीता, राहुल और नितेश के खिलाफ FIR दर्ज की है. 

आज तक की अंडरकवर रिपोर्ट के बाद मोहाली के SSP दीपक पारीक ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिसके बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. आरोपियों पर धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश से संबंधित धाराओं के तहत गंभीर आरोप लगे हैं.

सबूतों पर पुलिस ने लिया संज्ञान

स्टिंग ऑपरेशन के दौरान रिपोर्टर ने फर्जीवाड़े को अपने कैमरे में कैद किया था. हालांकि, विभागों के बीच अधिकार क्षेत्र संबंधी मतभेदों के कारण आरोपियों को पहले छोड़ दिया गया था, लेकिन अब पंजाब पुलिस ने सबूतों का संज्ञान लेते हुए औपचारिक मामला दर्ज कर लिया है.

हरियाणा में मामले की जांच के लिए टास्क फोर्स का गठन 

पंजाब पुलिस की ये कार्रवाई हमारे स्टिंग ऑपरेशन का व्यापक असर को दिखाती है, जिसने हरियाणा सरकार को प्रदेश स्तर पर कार्रवाई शुरू करने के लिए प्रेरित किया. जहां लिंग परीक्षण कर गर्भपात के लिए मजबूर करने वालों बिचौलियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. MTP लाइसेंस रद्द करना, कम लिंगानुपात वाले जिलों में PNDT नोडल अधिकारियों को निलंबित करना और कम लिंगानुपात के पीछे का कारण बताने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करना शामिल है. साथ हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इस पूरे मामले की जांच के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement