scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 फरवरी 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

बिहार के आरा का एक युवक नौकरी की तलाश में उत्तरखंड के हल्द्वानी गया था. बीते दिनों यहां हुई हिंसा में गोली लगने से उसकी मौत हो गई. नौकरी की सूचना मिलने से पहले उत्तराखंड पुलिस की ओर से परिवार को मिली मौत की सूचना से मातम पसर गया. बिहार में कल नीतीश सरकार को फ्लोर टेस्ट से गुजरना होगा.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के तरन तारन में रैली को संबोधित किया
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के तरन तारन में रैली को संबोधित किया

बिहार के आरा का एक युवक नौकरी की तलाश में उत्तरखंड के हल्द्वानी गया था. बीते दिनों यहां हुई हिंसा में गोली लगने से उसकी मौत हो गई. नौकरी की सूचना मिलने से पहले उत्तराखंड पुलिस की ओर से परिवार को मिली मौत की सूचना से मातम पसर गया. बिहार में कल नीतीश सरकार को फ्लोर टेस्ट से गुजरना होगा. इसमें अब 24 घंटे से भी कम समय बचा है. वहीं, बहुमत परीक्षण से पहले RJD का कहना है कि कल के दिन का पूरे बिहार को इंतजार है. कल खेला होगा. आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली की 7 सीटों पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर लड़ेंगी या नहीं, इस पर अभी भी सस्पेंस जारी है. क्योंकि इसे लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.


नौकरी की तलाश में बिहार से Haldwani पहुंचा, हिंसा में गोली लगने से मौत, मां बोली- बेटे ने कहा था गिफ्ट लेकर आऊंगा

बिहार के आरा का एक युवक नौकरी की तलाश में उत्तरखंड के हल्द्वानी गया था. बीते दिनों यहां हुई हिंसा में गोली लगने से उसकी मौत हो गई. नौकरी की सूचना मिलने से पहले उत्तराखंड पुलिस की ओर से परिवार को मिली मौत की सूचना से मातम पसर गया. इसके बाद परिजन और रिश्तेदार नैनीताल पहुंचे. उनका कहना है कि बेटे का शव बनभूलपुरा रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर मिला. उसके सिर पर कई गोलियां लगने के निशान उन्होंने देखे हैं.

फ्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी के आवास पर शतरंज-क्रिकेट का खेल, कुछ देर में पटना पहुंचेंगे कांग्रेस के विधायक

बिहार में कल नीतीश सरकार को फ्लोर टेस्ट से गुजरना होगा. इसमें अब 24 घंटे से भी कम समय बचा है. वहीं, बहुमत परीक्षण से पहले RJD का कहना है कि कल के दिन का पूरे बिहार को इंतजार है. कल खेला होगा. तेजस्वी यादव के सरकारी आवास में सभी 79 विधायक मौजूद हैं. आरजेडी का कहना है कि महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है. वहीं, कांग्रेस के विधायक आज शाम तक तेलंगाना से बिहार वापस लौट आएंगे. कांग्रेस विधायकों का विमान आज शाम 5 बजे तक पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेगा और वे यहां से सीधे तेजस्वी यादव के आवास के लिए रवाना होंगे. कांग्रेस के पास केवल 19 विधायक हैं. विश्वास मत से पहले टूट की आशंका के चलते कांग्रेस ने अपने विधायकों को हैदराबाद भेज दिया था.

Advertisement

'दिल्ली के लोग सातों सीट AAP को देंगे', बोले CM केजरीवाल, क्या राजधानी में कांग्रेस संग नहीं होगा गठबंधन?

आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली की 7 सीटों पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर लड़ेंगी या नहीं, इस पर अभी भी सस्पेंस जारी है. क्योंकि इसे लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के तरनतारन में रैली के दौरान बड़ा बयान दिया है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने इस बार ठान लिया है कि दिल्ली की सातों लोकसभा सीटें इस बार आम आदमी पार्टी को देंगे.

पत्रकार सागरिका घोष को राज्यसभा भेजेगी TMC, पार्टी ने सुष्मिता देव समेत 4 उम्मीदवारों का किया ऐलान

तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. सुष्मिता देव को एक बार फिर राज्यसभा भेजा जाएगा. इसके अलावा पत्रकार सागरिका घोष, मतुआ समुदाय से आने वाली ममता बाला ठाकुर और सांसद नदीमुल हक के नाम लिस्ट में शामिल हैं.

जीतनराम मांझी के बेटे को दिया विभाग बदलेंगे? डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने दिया ये जवाब

बिहार में नीतीश कुमार ने एक बार फिर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है, जिसमें जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) भी शामिल है. जब नीतीश ने विभागों का बंटवारा किया तो जीतनराम मांझी के बेटे को एससी/एसटी कल्याण समेत तीन विभाग मिले थे, लेकिन मांझी ने इसको लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने पूछा था कि हमें हमेशा एससी/एसटी कल्याण विभाग ही क्यों मिलता है, क्या हम PWD या दूसरे विभाग नहीं चला सकते? वहीं जब इसको लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी जीतनराम मांझी के सम्मान को बढ़ाने का काम करेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement