लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को मानहानि केस में झारखंड हाईकोर्ट ने 6 अगस्त को सशरीर MP-MLA कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया है. लखनऊ में आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 9 करोड़ 94 लाख रुपये का घोटाला सामने आया है. भारतीय सेना ने 26वें करगिल विजय दिवस पर करगिल नायकों की याद में देशव्यापी अभियान शुरू किया है. पढ़ें आज शाम की बड़ी खबरें.
मानहानी मामले में राहुल गांधी को MP-MLA कोर्ट में पेश होने का आदेश, झारखंड हाईकोर्ट का फैसला
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को मानहानि केस में झारखंड हाईकोर्ट ने 6 अगस्त को सशरीर MP-MLA कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. राहुल गांधी ने चाईबासा की एमपी-एमएलए कोर्ट के गैर-जमानती वारंट को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. ये मामला 2018 में बीजेपी नेताओं पर टिप्पणी से जुड़ा है, जिस पर बीजेपी नेता ने मुक़दमा दर्ज कराया था.
संजय भंडारी मामले में ED का रॉबर्ट वाड्रा को समन, आज पूछताछ के लिए बुलाया ऑफिस
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया. समन में वाड्रा को आज ही पूछताछ के लिए जांच ED के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा से अभी हाल ही में गुरुग्राम लैंड डील मामले में भी पूछताछ हुई थी.
'ब्रिगेड 313', पाकिस्तान में अलकायदा का उभरता चेहरा... याल्दा हकीम ने PAK को फिर किया बेनकाब
पाकिस्तान का आतंकी चेहरा हर बार बेनकाब होता रहा है और ऑपरेशन सिंदूर ने तो पूरी दुनिया को सबूत के साथ बता दिया कि पाकिस्तान कैसे आतंकियों का रहनुमा बना हुआ है. 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान स्पॉन्सर आतंकियों ने 26 लोगों को मार दिया जिसके बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर में सैकड़ों आतंकी मारे गए. इसके बाद से ही पाकिस्तान आतंकवाद को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टार्गेट हो रहा है. उसके मंत्री अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आतंक के मुद्दे पर बार-बार घेरे जा रहे हैं.
यूपी के जौनपुर में सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी (SSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर को माला पहनाते समय बृजेश राजभर नाम के शख्स ने थप्पड़ जड़ दिया. बृजेश राजभर पर मंत्री ओम प्रकाश राजभर का समर्थक बताया जा रहा है. इस घटना पर महेंद्र राजभर ने कहा कि पार्टी से निष्कासित बृजेश राजभर ने मंत्री ओम प्रकाश राजभर की शह पर हमला किया है.
UP: आयुष्मान योजना में 10 करोड़ का घोटाला, अस्पतालों ने फर्जी लाभार्थियों को भुगतान कर किया घपला
लखनऊ में आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 9 करोड़ 94 लाख रुपये का घोटाला सामने आया है. जांच में 6239 फर्ज़ी लाभार्थियों के ज़रिए 39 अस्पतालों को भुगतान हुआ. फर्ज़ी लॉगिन आईडी से सिस्टम हैक कर बैंक से सीधे पैसे ट्रांसफर किए गए. आजतक के अनुसार, मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है.
अमेरिका पहुंचे पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी नेता बिलावल भुट्टो ने कहा कि PAK में आतंकवाद के लिए अमेरिका की नीतियां जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि ट्रंप के फ़ैसले के चलते अमेरिका ने हड़बड़ी में अफगानिस्तान छोड़ा, जिससे कई संवेदनशील हथियार आतंकी समूहों के हाथ लग गए. उन्होंने कहा कि अब इन हथियारों से पाकिस्तान को भारी नुक़सान हो रहा है.
सेना ने 26वें विजय दिवस से पहले करगिल नायकों की याद में देशव्यापी अभियान शुरू किया
भारतीय सेना ने 26वें करगिल विजय दिवस पर करगिल नायकों की याद में देशव्यापी अभियान शुरू किया है. इसके तहत कार्यक्रम 26 जुलाई 2025 तक चलेंगे. ये कार्यक्रम सैनिकों के बलिदान और साहस को समर्पित होंगे. अभियान का समापन करगिल युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि समारोह से होगा. बता दें कि हर साल 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाता है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने Gen-Z के लिए Negotiating Intimate Relationships समेत कई कोर्सेज शुरू किए हैं. Negotiating Intimate Relationships कोर्स 2025-26 शैक्षणिक सत्र से शुरू होगा. यह कोर्स न केवल प्यार और दोस्ती की बारीकियों को पढ़ाएगा, बल्कि रिश्तों में रेड फ्लैग्स को पहचानने और स्वस्थ रिश्तों को बढ़ावा देने का हुनर भी सिखाएगा.
ऑस्ट्रिया के स्कूल में भीषण गोलीबारी, हमलावर छात्र समेत 11 लोगों की मौत! क्या थी वजह?
ऑस्ट्रिया के ग्राज शहर के एक स्कूल में गोलीबारी में 11 लोगों की मौत हो गई, जिनमें संदिग्ध छात्र हमलावर भी शामिल है. उसने दो कक्षाओं में फ़ायरिंग की और बाद में शौचालय में मृत मिला. पुलिस ने कहा कि बुलिंग हमले की वजह हो सकती है. घटना के बाद पुलिस ने स्कूल को घेर लिया गया है और तलाशी अभियान चलाया.
मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले तीन दिन के लिए भीषण गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया. हालांकि वीकेंड में बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. सोमवार को दिल्ली में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंचा गया था. सफ़दरजंग में 43.4°C, पालम में 44.3°C, आया नगर में 45.3°C दर्ज हुआ था.
PAK सोच भी नहीं पाएगा भारत पर हवाई हमले का... जल्द सेना को मिलेंगे QRSAM मिसाइल के तीन रेजिमेंट
भारतीय सेना को जल्द ही QRSAM मिसाइल की तीन रेजिमेंट मिलेंगी. रक्षा मंत्रालय 30,000 करोड़ रुपये के स्वदेशी QRSAM प्रोजेक्ट पर चर्चा करेगा, जिससे पाकिस्तान सीमा पर एयर डिफेंस मज़बूत होगा. 30 किमी रेंज की ये मिसाइल 6000 किमी/घंटा की रफ्तार से टारगेट को भेद सकती है. इस प्रोजेक्ट से 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' को बढ़ावा मिलेगा.
यूपी पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशख़बरी है. जल्द ही कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए नोटिफ़िकेशन जारी होगा. भर्ती प्रक्रिया में इस बार सब-इंस्पेक्टर के अभ्यर्थियों को 3 साल की छूट मिलेगी. आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को uppbpb.gov.in पर होंगे. यह नोटिफ़िकेशन 15 जून 2025 तक जारी हो सकता है.
महज़ 29 साल की उम्र में वेस्टइंडीज़ के तूफ़ानी बल्लेबाज़ निकोलस पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. पूरन ने 61 वनडे में 1983 और 106 टी20 में 2275 रन बनाए. कप्तान भी रहे निकोलस पूरन का फ़ैसला चौंकाने वाला है. सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए उन्होंने फ़ैन्स और टीम को शुक्रिया कहा.
मोदी सरकार के 11 साल... लखनऊ में CM योगी ने गिनाईं उपलब्धियां, ऑपरेशन सिंदूर का भी किया जिक्र
मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में केंद्र की उपलब्धियां गिनाईं. सीएम योगी ने कहा कि बीते 11 वर्षों में भारत की वैश्विक छवि मजबूत हुई, आतंकवाद पर सख़्त रुख़ अपनाया गया और 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना साकार हुई. उन्होंने कहा कि यह कार्यकाल भारत के स्वर्णिम काल का प्रतीक है.