उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मारपीट का आरोप यूपी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर के समर्थक पर लगा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे माला पहनाने वाला शख्स जिसका नाम बृजेश राजभर है, उसने महेंद्र राजभर को थप्पड़ जड़ दिया.
आपको बता दें कि महेंद्र राजभर ने मंत्री ओम प्रकाश राजभर से बागी होकर अपनी पार्टी बनाई थी. कहा जा रहा है कि महेंद्र द्वारा नई पार्टी बनाने और कथित तौर अपने समाज में विघटन डालने से समर्थक नाराज थे. इसी बीच आज जब महेंद्र राजभर जलालपुर थाना के आशापुर गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे तभी उनपर हमला हो गया.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह 10:00 बजे के सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर गांव में पहुंचे थे. यहां पर एक भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित था. महेंद्र राजभर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि जब उनके वक्तव्य की बारी आई तो उससे पहले बृजेश राजभर नाम के एक आदमी ने माला पहनने के दौरान उनको थप्पड़ जड़ दिया.
महेंद्र राजभर ने आरोप लगाया है कि बृजेश राजभर उद्दंड प्रवृत्ति का आदमी है. जमीन पर काम करने के बजाय वो धन उगाही में लगा हुआ, जिसको लेकर उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. महेंद्र का आरोप है कि कुछ दिन पहले बृजेश राजभर ने मंत्री ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात की थी. उनके ही शह पर ही बृजेश ने इस घटना को अंजाम दिया है.
मालूम हो कि महेंद्र राजभर, यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. लेकिन, 2021 में वो सुभासपा से अलग हो गए थे. इसके बाद सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी बना ली थी. मगर, 2 मई को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. खुद अखिलेश यादव ने उनकी पार्टी में ज्वाइनिंग करवाई थी.
वहीं, थप्पड़ मारने वाला बृजेश राजभर, महेंद्र राजभर की सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी का पूर्व प्रदेश अध्यक्ष है. महेंद्र ने बृजेश के खिलाफ जलालपुर थाने में शिकायत की है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनपर हमला मंत्री ओम प्रकाश राजभर के इशारे पर किया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.