scorecardresearch
 

'ब्रिगेड 313', पाकिस्तान में अलकायदा का उभरता चेहरा... याल्दा हकीम ने PAK को फिर किया बेनकाब

पाकिस्तान आतंकी समूहों को पनाह देता है, उनका समर्थन करता है, यह बात पूरी दुनिया जान चुकी है. इसी विषय पर स्काई न्यूज की जानी-मानी पत्रकार याल्दा हकीम ने पाकिस्तान की सांसद शैरी रहमान से सवाल किया जिसके बाद उनसे जवाब देते नहीं बना.

Advertisement
X
याल्दा हकीम के शो में शैरी रहमान (Sky News YouTube grab)
याल्दा हकीम के शो में शैरी रहमान (Sky News YouTube grab)

पाकिस्तान का आतंकी चेहरा हर बार बेनकाब होता रहा है और ऑपरेशन सिंदूर ने तो पूरी दुनिया को सबूत के साथ बता दिया कि पाकिस्तान कैसे आतंकियों का रहनुमा बना हुआ है. 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान स्पॉन्सर आतंकियों ने 26 लोगों को मार दिया जिसके बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर में सैकड़ों आतंकी मारे गए. इसके बाद से ही पाकिस्तान आतंकवाद को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टार्गेट हो रहा है. उसके मंत्री अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आतंक के मुद्दे पर बार-बार घेरे जा रहे हैं.

Advertisement

ब्रिटेन स्थित स्काई न्यूज की जानी-मानी पत्रकार याल्दा हकीम ने तो लाइव टीवी पर पाकिस्तान के जाने-माने नेताओं को आंतक के मुद्दे पर जमकर सुनाया है. हाल ही में पाकिस्तान की सांसद शैरी रहमान याल्दा के शो में पहुंचीं जहां उनसे अलकायदा और आतंकियों के साथ पाकिस्तान के गठजोड़ को लेकर कठिन सवाल पूछे गए.

लाइव टीवी पर एक गर्मागर्म बहस के दौरान याल्दा हकीम ने शेरी रहमान से ब्रिगेड 313 को लेकर सवाल पूछ लिया. टेररिज्म रिसर्च एंड एनालिसिस कंसोर्टियम (TRAC) के विश्लेषकों का कहना है कि ब्रिगेड 313 अलकायदा से जुड़ा संगठन है जो पाकिस्तान में सक्रिय है.

याल्दा हकीम ने सवाल किया, 'TRAC के वरिष्ठ विश्लेषकों ने स्काई न्यूज को बताया कि ब्रिगेड 313 पाकिस्तान में अलकायदा का समूह है. यह पाकिस्तान में कई समूहों जैसे तालिबान, लश्कर के लिए एक अंब्रेला ऑर्गेनाइजेशन की तरह है.'

Advertisement

उनके सवाल के बीच में ही शैरी रहमान ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि आपसे ये सब बातें कौन कह रहा है. ऐसे बहुत से लोग हैं जो यह कहे जा रहे हैं लेकिन आपको इसके लिए सबूत भी देना होता है. मैं आपसे पूछ रही हूं कि भारत में जब भी कोई हमला होगा तो क्या हमसे युद्ध किया जाएगा? भारत में उग्रवाद है तो क्या हम उसके लिए भी जिम्मेदार हैं?'

इसके बाद याल्दा हकीम ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया जिसके तहत भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. यह ऑपरेशन पहलगाम हमले के जवाब में किया गया. संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने बताया था कि बहावलपुर में भारत के हमले में उसके टॉप कमांडर मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग मारे गए थे.

याल्दा हकीम ने जब इसका जिक्र किया तो रहमान ने बेहद ही बेशर्मी से कहा कि भारत के हमले में मारे गए 'बच्चे नेता नहीं थे.'

वहीं, ब्रिगेड 313 पर फिर से सवाल पूछे जाने पर शैरी रहमान झल्ला गईं और उन्होंने कहा, 'आप जिन विश्लेषकों का हवाला दे रही हैं, वो सब भारत के नैरेटिव को सपोर्ट करते हैं... वो बस भारत की जुबान बोलते हैं.'

Advertisement

पहले भी पाकिस्तानी नेताओं को बेनकाब कर चुकी हैं याल्दा

ऑपरेशन सिंदूर के बाद ही पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार याल्दा हकीम के शो पर पहुंचे थे. शो में तरार झूठा दावा कर रहे थे कि पाकिस्तान में कोई आतंकी कैंप नहीं हैं और पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार है.

उनकी इस टिप्पणी पर याल्दा हकीम ने पकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की वो बात याद दिला दी जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान ने दशकों तक आतंकवादी समूहों का समर्थन किया है और उन्हें ट्रेनिंग दी है.

याल्दा हकीम से ही बातचीत में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कबूला था कि आतंक को सपोर्ट करना और उसे पनाह देना पाकिस्तान के इतिहास का सबसे खराब हिस्सा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement