scorecardresearch
 

Nicholas Pooran retires: 29 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज न‍िकोलस पूरन का इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट, फैन्स रह गए सन्न

Nicholas Pooran retirement: निकोलस पूरन ने 29 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक संन्यास ले लिया है. वो वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले और इसी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनकर रिटायर हुए हैं.

Advertisement
X
Nicholas Pooran makes shock retirement from international cricket at 29 (AFP)
Nicholas Pooran makes shock retirement from international cricket at 29 (AFP)

Nicholas Pooran retirement: वेस्टइंडीज क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. महज 29 साल की उम्र में स्टार बैटर और अपनी तूफानी बल्लेबाजी के ल‍िए मशहूर निकोलस पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट का अलव‍िदा कह दिया है. वो कभी वेस्टइंडीज की वनडे और टी20 टीम के कप्तान रह चुके हैं.

Advertisement

इतनी कम उम्र में र‍िटायरमेंट का फैसला कर उन्होंने फैन्स को स्तब्ध कर दिया है. पूरन ने अपने करियर में 61 वनडे मैचों में 1983 रन और 106 टी20 मैचों में 2275 रन बनाए. हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए खुद को चयन से बाहर कर लिया था और 2023 वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर के बाद से वो वनडे टीम का हिस्सा भी नहीं थे.

लेकिन उनका ये फैसला चौंकाने वाला है, क्योंकि नवंबर 2024 में जब उन्होंने अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था, तब उन्होंने कहा था कि वह 100 और टी20 इंटरनेशनल मैच खेल सकते हैं. 

निकोलस पूरन ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया पर अपने र‍िटायरमेंट का ऐलान किया. उन्होंने लिखा- काफी सोच-विचार और आत्ममंथन के बाद मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. यह खेल, जिससे हम सब प्यार करते हैं, मुझे बहुत कुछ दे चुका है और आगे भी देता रहेगा. खुशियां, उद्देश्य, यादगार पल और वेस्टइंडीज के लोगों का प्रतिनिधित्व करने का मौका...

Advertisement

मरून जर्सी पहनना, राष्ट्रगान के लिए खड़ा होना और हर बार मैदान पर उतरकर अपना सब कुछ देना... इन पलों को शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है. टीम का कप्तान बनना मेरे लिए एक सम्मान रहा है, जिसे मैं हमेशा दिल से संजोकर रखूंगा. 

निकोलस पूरन ने आगे लिखा- फैन्स का तहे दिल से शुक्रिया, आपके बिना शर्त प्यार किया. मुश्किल वक्त में आपने मुझे सहारा दिया और अच्छे पलों में पूरे जोश के साथ जश्न मनाया. परिवार, दोस्तों और साथ खेलने वाले खिलाड़ियों का भी थैंक्स...आपने मेरे इस सफर में हर कदम पर मेरा साथ दिया. आपके भरोसे और सपोर्ट ने मुझे हमेशा ताकत दी. भले ही मेरा इंटरशेनल क्रिकेट करियर अब खत्म हो रहा है, लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए मेरा प्यार कभी खत्म नहीं होगा. मैं टीम और पूरे एर‍िया के लिए आने वाले समय में सिर्फ कामयाबी और ताकत की कामना करता हूं. 

न‍िकोलस पूरन ने 2016 में किया डेब्यू...
निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए अपना डेब्यू 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में किया था. तीन साल बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला. 2022 में उन्हें वेस्टइंडीज की वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनाया गया, लेकिन उसी साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी मैच दिसंबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ किंग्सटाउन में खेले गए घरेलू टी20 सीरीज में खेला था. 

लेकिन 2024 में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा, जब उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक छक्के (170) लगाए और फिर आईपीएल 2025 में 196.25 की स्ट्राइक रेट से पांच अर्धशतकों के साथ 524 रन बनाए. वैसे अगले साल की शुरुआत में 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की योजनाओं में भी उनके अहम भूमिका निभाने की उम्मीद थी. 

अब क्या करेंगे न‍िकोलस पूरन 
निकोलस पूरन अब फ्रेंचाइजी क्रिकेट में लगातार खेलते हैं और इस गर्मी में वह MLC (USA) और The Hundred (इंग्लैंड) जैसे टूर्नामेंट्स में नजर आ सकते हैं. इसके अलावा वह CPL (कैरेबियन प्रीमियर लीग), IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) और ILT20 (यूएई) में भी लगातार खेलते हैं. 

Advertisement

टी20 इंटरनेशनल में पूरन वेस्टइंडीज के सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 106 टी20 मैचों में 2275 रन बनाए, जहां उनका औसत 26.14 और स्ट्राइक रेट 136.39 रहा. वनडे में उन्होंने 61 मैचों में 1983 रन बनाए, यहां उनका औसत 39.66 और स्ट्राइक रेट 99.15 रहा. 

क्रिकेट वेस्टइंडीज का पूरन के र‍िटायरमेंट पर बयान 
क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने सोमवार को एक बयान में कहा- वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए निकोलस पूरन के शानदार योगदान के लिए हम दिल से आभार और सराहना व्यक्त करते हैं. हम उनके अब तक के प्रदर्शन को सैल्यूट करते हैं और उन यादगार पलों के लिए धन्यवाद देते हैं जो उन्होंने कैरेबियाई क्षेत्र और दुनिया भर के फैन्स को दिए. हम उनके आने वाले सफर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement