इंदौर की सोनम रघुवंशी इस समय घर-घर में चर्चा का विषय है. शिलांग से लेकर इंदौर और अब गाजीपुर तक फैली इस कहानी में कई नए सवाल खड़े होते जा रहे हैं, लेकिन अभी तक सबसे बड़े सवाल का जवाब नहीं मिला आखिर सोनम गाजीपुर क्यों और कैसे पहुंची. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 जून को बहराइच में होंगे. सीएम योगी बहराइच में चित्तौरा झील के किनारे नवनिर्मित महाराजा सुहेलदेव स्मारक का लोकार्पण करेंगे. बिहार में पटना के बिक्रम में बाइक सवार 2 अज्ञात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मझौली सिंघाड़ा मार्ग में दोनों का शव बरामद हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. ईरान ने कहा है कि उसकी खुफिया एजेंसियों ने एक गुप्त ऑपरेशन में इजरायल के गुप्त परमाणु ठिकानों की सूची हासिल कर ली है. वहीं, अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क के पिता एरॉल मस्क (Errol Musk) के पिता इन दिनों रूस में हैं. वह भारत से सीधे रूस की राजधानी मॉस्को पहुंचे हैं. पढ़ें मंगलवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...
1. सबसे बड़े सवाल का अबतक नहीं मिला जवाब, आखिर गाजीपुर क्यों और कैसे पहुंची सोनम रघुवंशी
इंदौर की सोनम रघुवंशी इस समय घर-घर में चर्चा का विषय है. शिलांग से लेकर इंदौर और अब गाजीपुर तक फैली इस कहानी में कई नए सवाल खड़े होते जा रहे हैं. शादी के एक महीने के भीतर ही हनीमून पर प्रेमी के लिए अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप में सोनम की गिरफ्तारी हो चुकी है. प्रेमी राज कुशवाह और सुपारी किलर विशाल चौहान, आकाश राजपूत व आनंद भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. लेकिन अभी तक सबसे बड़े सवाल का जवाब नहीं मिला आखिर सोनम गाजीपुर क्यों और कैसे पहुंची.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 जून को बहराइच में होंगे. सीएम योगी बहराइच में चित्तौरा झील के किनारे नवनिर्मित महाराजा सुहेलदेव स्मारक का लोकार्पण करेंगे. करीब 39 करोड़ 49 लाख रुपये की लाग से निर्मित इस स्मारक में हाथ में भाला और कंधे पर धनुष लिए घोड़े पर सवार महाराजा सुहेलदेव की 40 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है. इस आयोजन में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख और योगी कैबिनेट में मंत्री ओमप्रकाश राजभर भी शामिल होंगे.
3. पटना: दिनदहाड़े बाइक सवार 2 युवकों की गोली मारकर हत्या, सड़क पर मिले शव
बिहार में पटना के बिक्रम में बाइक सवार 2 अज्ञात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मझौली सिंघाड़ा मार्ग में दोनों का शव बरामद हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस बीच, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने राज्य में हत्याओं को लेकर सवाल उठाया है और सीएम नीतीश कुमार को घेरा है. लालू ने कहा- नीतीश बतावें कि शाम पाँच बजे से पहले घर में घुसकर ही कितनी हत्याएं हो रही है? क्या नीतीश जानते, पहचानते व समझते है कि उनके शासनकाल में आधिकारिक आँकड़ों में 65,000 हत्याएं हुई है? 65,000 लोगों की हत्याएं हुई है 65,000.
ईरान ने कहा है कि उसकी खुफिया एजेंसियों ने एक गुप्त ऑपरेशन में इजरायल के गुप्त परमाणु ठिकानों की सूची हासिल कर ली है. ईरान ने धमकी दी है कि अगर इजरायल ने कोई भी भड़काने वाली कार्रवाई की तो तेहरान इजरायल के न्यूक्लियर साइट पर हमलाकर उसे नष्ट करेगा. ईरान की सुप्रीम राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एसएनएससी) का कहना है कि देश के खुफिया बलों ने हाल ही में एक ऑपरेशन किया है और उन स्थानों की सूची हासिल की है जहां पर इजरायल के परमाणु ठिकाने हैं.
अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क के पिता एरॉल मस्क (Errol Musk) के पिता इन दिनों रूस में हैं. वह भारत से सीधे रूस की राजधानी मॉस्को पहुंचे हैं. उनका यह दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब उनके बेटे मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच रिश्ते बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में रूस पंचायती मोड में नजर आ रहे हैं.