आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 10 जनवरी 2022 की शाम की खबरें और समाचार: ओमिक्रॉन को पूरी दुनिया में माइल्ड इंफेक्शन यानी हल्के संक्रमण वाला वैरिएंट बताकर नजरअंदाज किया जा रहा है. इसे लेकर जर्मनी के एक्सपर्ट्स ने चिंता जाहिर की है. वहीं नई दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस और उसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के फैलने के बाद रेस्तरां और बार को बंद करने का फैसला लिया गया है. उधर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पीएम मोदी को अगर किसी से खतरा है तो मैं खुद उनके लिए बगलामुखी का मंत्र बोल देता हूं, जिससे उसकी सेहत अच्छी रहे और दुश्मन आगे न आए.
Corona: Delhi में बंद होंगे रेस्टोरेंट और बार, पैक कराकर घर ले जा सकेंगे खाना
दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस और उसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के फैलने के बाद रेस्तरां और बार को बंद करने का फैसला लिया गया है. अब ग्राहकों को सिर्फ रेस्टोरेंट से घर खाना ले जाने की इजाजत होगी. सोमवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक के बाद यह जानकारी दी गई. बता दें कि दिल्ली में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22751 केस सामने आए हैं. दिल्ली के लिए बड़ी चिंता की बात ये भी है कि कोरोना की इस तीसरी लहर में बड़ी संख्या में डॉक्टर भी संक्रमित हो रहे हैं. दिल्ली में अब तक 614 से अधिक डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं.
Omicron का हल्का इंफेक्शन भी कर रहा इन अंगों को डैमेज, नई स्टडी में दावा
ओमिक्रॉन को पूरी दुनिया में माइल्ड इंफेक्शन यानी हल्के संक्रमण वाला वैरिएंट बताकर नजरअंदाज किया जा रहा है. इसे लेकर जर्मनी के एक्सपर्ट्स ने चिंता जाहिर की है. यूरोपियन हार्ट जर्नल में प्रकाशित एक नई स्टडी बताती है कि कोरोना वायरस का इंफेक्शन अपना असर छोड़ जाता है, फिर भले ही मरीजों में इसके लक्षण न दिखते हों. ये इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन में बिना लक्षण या हल्के संक्रमण के मामले ही सामने आ आ रहे हैं. स्टडी के मुताबिक, बीमारी का हल्का संक्रमण भी शरीर के अंगों को डैमेज कर सकता है. इसके लिए SARS-CoV-2 इंफेक्शन के हल्के लक्षण वाले 45 से 74 साल की उम्र के कुल 443 लोगों की बड़े पैमाने पर जांच की गई.
PM Modi की लंबी उम्र के लिए कल मैं भी घर में करवाऊंगा महामृत्युंजय जाप: CM चन्नी
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी डिक्टेटर बनना चाह रहे थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी. प्रधानमंत्री की सुरक्षा और लंबी उम्र को लेकर देश में किए जा रहे महामृत्युंजय यज्ञों पर चन्नी ने कहा कि वह भी अपने घर में 11 पंडितों के साथ प्रधानमंत्री की लंबी उम्र के लिए महामृत्युंजय जाप करवाएंगे. उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी को अगर किसी से खतरा है तो मैं खुद उनके लिए बगलामुखी का मंत्र बोल देता हूं, जिससे उसकी सेहत अच्छी रहे और दुश्मन आगे न आए.
UP Election: सपा नेता का दावा- अखिलेश सरकार आते ही एक महीने के अंदर खुशी दुबे के मुकदमे वापस होंगे
यूपी के चुनावी माहौल में सोमवार को 'पंचायत आजतक लखनऊ' का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के 'ब्राह्मणों के मन में क्या है' सेशन में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी और सपा नेता तेज नारायण पांडे (पवन पांडे) शामिल हुए. इस दौरान सपा नेता तेज नारायण पांडे ने कहा कि बीजेपी सरकार में ब्राह्मणों के साथ अन्याय किया गया है. 5 साल में 500 से ज्यादा ब्राह्मण परिवार के लोग मारे गए, फर्जी एनकाउंटर किए गए. उन्होंने कानपुर के बिकरू कांड का जिक्र करते हुए पूछा कि खुशी दुबे किस अपराध में जेल में है. पांडे ने मंच से वादा किया कि यूपी में सपा की सरकार बनते ही एक महीने के अंदर खुशी दुबे के सारे मुकदमे वापस किए जाएंगे और उन्हें रिहा कराया जाएगा.
IPL 2022: BCCI ने अहमदाबाद टीम को दी मंजूरी, ये प्लेयर हो सकता है कप्तान!
इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तमाम विवादों के बीच अहमदाबाद टीम को मंजूरी दे दी है. बीसीसीआई ने सोमवार को अहमदाबाद को लेटर ऑफ इंटेंट सौपा, जिसके बाद अब मेगा ऑक्शन का रास्ता भी साफ हो गया है. इस बार आईपीएल में 2 नई टीमें जुड़ रही हैं, जिनमें लखनऊ और अहमदाबाद शामिल है. लखनऊ के साथ कोई दिक्कत नहीं हुई थी, लेकिन अहमदाबाद टीम को खरीदने वाले सीवीसी ग्रुप के सट्टा लगाने वाली कंपनियों से संबंध होने की बात सामने आई थी. जिसके बाद बीसीसीआई ने एक कमेटी का गठन किया था, जो अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है.