scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 4 मई, 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 4 मई 2025 की खबरें और समाचार: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री चंदा और मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के कर्मचारियों की छुट्टियां तुरंत रद्द कर दी गई हैं. बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड के सभी चार धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं.

Advertisement
X
आज की पांच अहम खबरें
आज की पांच अहम खबरें

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच देश की दो प्रमुख ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री चंदा और मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया (OFK) के कर्मचारियों को तुरंत काम पर लौटने को कहा गया है. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आज बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं और इसके साथ ही उत्तराखंड में सभी चार धाम के कपाट खुल गए हैं. सोने की कीमत (Gold Price) में एक बार फिर गिरावट देखने को मिल रही है. सोना अपने रिकॉर्ड हाई से 6658 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है. पढ़ें आज की पांच प्रमुख खबरें

बॉर्डर पर तनाव के बीच सेना को गोला-बारूद देने वाली ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों में छुट्टियां रद्द, कर्मचारियों को तुरंत काम पर लौटने का आदेश 
भारत औऱ पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री चंदा और मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया (OFK) में कार्यरत सभी कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं. यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब देश भर में रक्षा तैयारियां बढ़ गई हैं. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री चंदा की ओर से जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड (MIL) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के निर्देशों के तहत यह आदेश जारी किया गया है.

वैदिक मंत्रोच्चार की दिव्य ध्वनि के बीच खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा 
उत्तराखंड के प्रमुख चारधामों में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट आज विधिवत रूप से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. जैसे ही कपाट खुले तो मंदिर परिसर 'जय बद्री विशाल' के जयकारों से गूंज उठा और सेना के बैंड की मधुर धुनों ने इस पावन अवसर को और भी भव्य बना दिया. कपाट खोलने से पहले सुबह 4 बजे मंदिर समिति के अधिकारियों, कर्मचारियों ने मंदिर परिक्रमा में हिस्सा लिया और 4 बजकर 30 मिनट पर श्री कुबेर जी ने दक्षिण द्वार से मंदिर परिक्रमा में प्रवेश किया.

Advertisement

RCB vs CSK: 14 गेंद पर तूफानी फिफ्टी जड़कर शेफर्ड ने रच दिया इतिहास, लगाए 4 चौके और 6 छक्के 
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने आखिरी गेंद पर 2 रन से मुकाबला जीता. आरसीबी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रोमारियो शेफर्ड ने इतिहास रच दिया. शेफर्ड ने तूफानी फिफ्टी जड़ी और 14 गेंद में अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा.

Gold Price: हर दिन गिर रहे भाव... रिकॉर्ड हाई से इतना सस्‍ता हुआ सोना, जानें 24k का रेट 
सोने की कीमत (Gold Price) में एक बार फिर गिरावट देखने को मिल रही है. सोना अपने रिकॉर्ड हाई से 6658 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है. सोने की कीमत में गिरावट की वजह अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर (US China Trade War) खत्‍म होने की उम्‍मीद बढ़ी है और दोनों देश एक दूसरे से डील करने के लिए कभी भी तैयार हो सकते हैं. अब इस प्रभाव के कारण ग्‍लोबल से लेकर सर्राफा बाजार और MCX पर सोने का भाव हर दिन घट रहा है. शुक्रवार को MCX में 10 ग्राम गोल्ड का भाव (Gold Rates) 92,700 रुपये था, जोकि रिकॉर्ड हाई 99,358 रुपये प्रति 10 ग्राम से 6658 रुपये सस्ता है.

Advertisement

घर में नकली नोट छापता था, फिर बाजार में खपा देता था... भोपाल से डिलीवरी बॉय गिरफ्तार 
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने एक डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया है. यह डिलीवरी बॉय घर पर नकली नोट प्रिंटर से निकाल कर बाजार में खपाता था. शुक्रवार को रूटीन चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने एक संदिग्ध स्कूटी सवार को पकड़ा तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. दरअसल, 2 मई की शाम को हाउसिंग बोर्ड चौराहे पर वाहन चेकिंग के लिए पुलिस पिकेट लगा हुआ था. इसी दौरान एक संदिग्ध स्कूटी दिखी, जिसका नम्बर सही से नहीं दिखाई दे रहा था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement