scorecardresearch
 

घर में नकली नोट छापता था, फिर बाजार में खपा देता था... भोपाल से डिलीवरी बॉय गिरफ्तार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने एक डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया है. डिलीवरी बॉय घर में प्रिंटर से नकली नोट छापकर बाजार में खपाता था. मौके से उसके पास से बड़ी संख्या में नकली नोट बरामद की गई है.

Advertisement
X
भोपाल में नकली नोट छापकर सप्लाई करने वाला डिलीवरी बॉय गिरफ्तार
भोपाल में नकली नोट छापकर सप्लाई करने वाला डिलीवरी बॉय गिरफ्तार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने एक डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया है. यह डिलीवरी बॉय घर पर नकली नोट प्रिंटर से निकाल कर बाजार में खपाता था. शुक्रवार को रूटीन चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने एक संदिग्ध स्कूटी सवार को पकड़ा तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.

दरअसल, 2 मई की शाम को हाउसिंग बोर्ड चौराहे पर वाहन चेकिंग के लिए पुलिस पिकेट लगा हुआ था. इसी दौरान एक संदिग्ध स्कूटी दिखी, जिसका नम्बर सही से नहीं दिखाई दे रहा था. जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो स्कूटी सवार पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. शुरुआती पूछताछ में स्कूटी सवार इधर-उधर की बात कर रहा था लेकिन जब पुलिस ने स्कूटी की डिग्गी खुलवा कर चेक किया तो उसमें 100-100 के कुछ नोट मिले.

यह भी पढ़ें: MP: छतरपुर में बैंक कर्मचारी ने पकड़ी नकली नोटों की गड्डी, ग्राहक को पुलिस के हवाले किया

सभी नोटों का एक था सीरियल नंबर

बारीकी से देखने पर पता चला कि सभी नोट नकली थीं. जिसके बाद संदिग्ध की और तलाशी ली गई तो उसकी पैंट की जेब में भी 100-100 के कुछ नोटों की गड्डी रखी मिली. ये सभी नोट भी नकली थीं. नकली नोटों के सीरियल नंबरों का मिलान किया तो सभी में एक जैसा होना पाया गया. इसके बाद संदिग्ध से नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम जाकिर खान उम्र 42 साल निवासी इन्द्रविहार कालोनी थाना कोहेफिजा भोपाल का रहना बताया.

Advertisement

घर से मिला कलर प्रिंटर और नकली नोट छापने का कागज़

इसके बाद पुलिस संदिग्ध के घर पर तलाशी लेने पहुंची तो घर से नकली नोट प्रिंट करने का एक प्रिंटर, 100-100 रुपये के नोटों की एक गड्डी, जिसमें कुल 55 नोट थे. इन सभी का सीरियल नंबर एक था. सादे कागज के दोनों तरफ 100 और 50 के नोट के 2-2 नोट प्रिंट किए हुए 50 कागज मिले, जिन पर सभी का सीरियल नंबर एक जैसा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पर धारा 179, 180, 181 बीएनएस 2023 के तहत केस दर्ज किया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement