अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 205 प्रवासियों के जत्थे को अमेरिकी मिलिट्री प्लेन से भारत लाया जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने सीएम आतिशी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केज दर्ज किया है. पुणे में 5 और लोगों में दुर्लभ तंत्रिका विकार का पता चलने के बाद महाराष्ट्र में संदिग्ध गिलियन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) के मामलों की संख्या 163 तक पहुंच गई है. कल के गिरावट के बाद शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच फरवरी को प्रयागराज के दौरे पर होंगे. प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान संगम में पवित्र स्नान करेंगे. पढ़िए मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे प्रवासियों को लेकर सख्त हैं. उनकी सरकार लगातार अवैध प्रवासियों की शिनाख्त कर उन्हें वापस भेज रही है. कहा जा रहा है कि अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 205 प्रवासियों के जत्थे को अमेरिकी मिलिट्री प्लेन से भारत लाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने दो केस दर्ज किए हैं. दोनों ही मामले आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े हैं. इनमें से एक केस सीएम आतिशी के खिलाफ दर्ज किया गया है. आतिशी पर आरोप है कि वो 10 गाड़ियों में अपने 50-60 समर्थकों के साथ फतेह सिंह मार्ग पहुंची थीं. पुलिस ने जब अचार संहिता का हवाला देते हुए वहां से जाने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया.
महाराष्ट्र में मिले GBS के 5 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या हुई 163
पुणे में 5 और लोगों में दुर्लभ तंत्रिका विकार का पता चलने के बाद महाराष्ट्र में संदिग्ध गिलियन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) के मामलों की संख्या 163 तक पहुंच गई है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
कल के गिरावट के बाद शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) शुरुआती कारोबार में उछाल पर खुले और अब तेजी के साथ चढ़ रहे हैं. Sensex 721 अंक चढ़कर 77905 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 200 अंक चढ़कर 23,561 पर था.
PM मोदी 5 फरवरी को जाएंगे प्रयागराज, महाकुंभ में करेंगे पवित्र स्नान, ये है पूरा शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच फरवरी को प्रयागराज के दौरे पर होंगे. प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान संगम में पवित्र स्नान करेंगे. पीएम मोदी पांच फरवरी को सुबह लगभग 10 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वह प्रयागराज एयरपोर्ट से से डीपीएस हैलीपैड पहुंचेंगे, जहां से वह 10.45 पर अरेल घाट जाएंगे. वह अरेल घाट पर नाव के जरिए महाकुंभ पहुंचेंगे.