scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 3 मई, 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 3 मई 2025 की खबरें और समाचार: गोवा के शिरगांव में श्री लैराई 'जात्रा' के दौरान मची भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई है. कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे हैं. राजस्थान के झालावाड़ में एक 17 वर्षीय लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है.

Advertisement
X
आज की पांच अहम खबरें
आज की पांच अहम खबरें

कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए हैं. इस बयान के बाद बवाल बढ़ा तो वह अपने बयान से पलटते हुए नजर आए. गोवा के शिरगांव में श्री लैराई 'जात्रा' के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया, जहां भगदड़ मचने से 7 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए.राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक 17 वर्षीय लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है. जहां शादी में आई लड़की जब खेत में शौच के लिए गई तो 9 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया. गुजरात-हैदराबाद मैच में अंपायर्स के फैसले पर विवाद हुआ जिसके बाद शुभमन गिल दो बार अंपायर से भिड़ गए. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-

'बम गिरेगा तो क्या पता नहीं चलेगा...?' पूर्व CM चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक के मांगे सबूत, BJP ने घेरा तो अब देने लगे सफाई 
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद सरकार की कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. इस बीच, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने एक ऐसा बयान दिया है जिसे विवाद खड़ा हो गया है. चन्नी ने केंद्र सरकार से 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर ही सवाल खड़े कर दिए. हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि मैंने सर्जिकल स्ट्राइक पर कोई सूबत नहीं मांगे हैं.

गोवा: शिरगांव में श्री लैराई 'जात्रा' के दौरान मची भगदड़, 7 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल 
गोवा के शिरगांव में आयोजित श्री लैराई 'जात्रा' के दौरान शुक्रवार रात दर्दनाक हादसा हो गया, जहां भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत गोवा मेडिकल कॉलेज (GMC) और मापुसा स्थित नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

'टॉयलेट जाने के बहाने पुलिस सब-इंस्पेक्टर की पिस्टल पर मारा हाथ...', भोपाल में गैंग बनाकर हिंदू लड़कियों से रेप के मुख्य आरोपी फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कॉलेज की हिंदू छात्राओं के साथ बलात्कार, ब्लैकमेलिंग के मामले में मुख्य आरोपी फरहान के साथ शुक्रवार देर रात एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया. पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर हुआ, जिसमें उसके दाहिने पैर में गोली लगी. उसे तुरंत हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इस मामले में अब तक 5 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, और लगभग सभी में फरहान मुख्य आरोपी है.

राजस्थान: 17 वर्षीय लड़की से 9 युवकों ने किया गैंगरेप, घटना के बाद टूटी छात्रा ने दिया 11वीं का एग्जाम 
राजस्थान के झालावाड़ जिले से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आया है. यहां 17 वर्षीय लड़की से 9 युवकों ने गैंगरेप किया. इस घटना के बाद से टूट चुकी छात्रा एग्जाम देने से भी मना कर रही थी. हालांकि, माता-पिता के समझाने और काउंसलिंग के बाद उसने एग्जाम दिया. वहीं, मामले में सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

Advertisement

IPL 2025: गुजरात-हैदराबाद मैच में बवाल... अंपायर से दो बार भिड़ गए कप्तान शुभमन गिल, VIDEO 
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में गुजरात टाइटन्स (GT) शानदार प्रदर्शन कर रही है. अब गुजरात टाइटन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 38 रनों से हराकर मौजूदा सीजन में अपनी सातवीं जीत हासिल की. 2 मई (शुक्रवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 225 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वो 20 ओवर्स में छह विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement