scorecardresearch
 

IPL 2025: गुजरात-हैदराबाद मैच में बवाल... अंपायर से दो बार भिड़ गए कप्तान शुभमन गिल, VIDEO

GT vs SRH Match, IPL 2025: गुजरात-हैदराबाद मैच में अंपायर्स के फैसले पर विवाद हुआ. इसके केंद्र में गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल रहे. शुभमन ने इस मुकाबले में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. शुभमन ने महज 38 गेंदों पर 76 रन बनाए.

Advertisement
X
Shubman Gill With Umpires (Photo- BCCI)
Shubman Gill With Umpires (Photo- BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में गुजरात टाइटन्स (GT) शानदार प्रदर्शन कर रही है. अब गुजरात टाइटन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 38 रनों से हराकर मौजूदा सीजन में अपनी सातवीं जीत हासिल की. 2 मई (शुक्रवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 225 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वो 20 ओवर्स में छह विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी.

शुभमन गिल ने खोया आपा, दो बार अंपायर से भिड़े

गुजरात-हैदराबाद मैच में अंपायर्स के फैसले पर विवाद भी हुआ. इसके केंद्र में गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल रहे. इस मैच में दो मौकों पर शुभमन गिल अंपायर से बहस करते दिखे. पहली बार शुभमन गिल ने उस समय आपा खोया, जब वो रनआउट होकर पवेलियन लौट रहे थे. यह वाकया गुजरात टाइटन्स की पारी में 13वें ओवर की आखिरी गेंद के बाद हुआ.

उस ओवर में स्पिनर जीशान अंसारी की आखिरी गेंद को जोस बटलर ने लेग साइड में मोड़ने की कोशिश की, लेकिन बॉल शॉर्ट फाइन लेग की ओर अंदरूनी किनारा लेकर गई. ऐसे में शुभमन गिल और बटलर रन लेने के लिए दौड़ पड़े. उस एरिया में मौजूद हर्षल पटेल ने गेंद को तेजी से कलेक्ट किया और स्ट्राइकर एंड पर विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन को दिया. हालांकि रन आउट करने की कोशिश में क्लासेन का दस्ताना भी स्टम्प से लगा, साथ ही गेंद पर भी स्टम्प पर हिट हुई.

Advertisement

शुभमन गिल क्रीज से बाहर थे, लेकिन ये पूरी तरह स्पष्ट नहीं था कि  हेनरिक क्लासेन के दस्ताने ने बेल्स गिराया या गेंद के स्टम्प पर लगने से गिल्लियां गिरीं. टीवी अंपायर माइकल गॉफ ने कई फ्रेम देखने के बाद शुभमन गिल को आउट करार दिया. रिव्यू के दौरान शुभमन शांत और संयमित थे, लेकिन आउट होने के बाद उनका गुस्सा फूट पड़ा. शुभमन जब बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचे, तो उन्होंने वहां मौजूद चौथे अंपायर से इस पूरे मामले पर बहस की.

मैच ऑफिशियल्स से दूसरी बार शुभमन की बहस सनराइजर्स हैदराबाद की इनिंग्स के दौरान हुई. 14वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की चौथी गेंद फुलटॉस रही, जो सीधे अभिषेक शर्मा के पैड पर टकराई. गुजरात के खिलाड़ियों ने एलबीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन मैदानी अंपायर ने नॉटआउट करार दिया. ऐसे में बॉलिंग टीम ने डीआरएस लेने का फैसला किया. बॉल ट्रैकिंग में पाया गया कि गेंद विकेट को हिट करेगी, लेकिन उसका इम्पैक्ट अंपायर्स कॉल होता. ऐसे में अभिषेक शर्मा आउट होने से बच गए.

बॉल ट्रैकिंग में गड़बड़ी के चलते ये नहीं दिखा कि गेंद कहां पिच हुई, बस इम्पैक्ट और विकेट्स दिखे. शुभमन गिल शायद इसी बात से नाराज थे कि बॉल ट्रैकिंग में गेंद की पिचिंग नहीं दिखाई गई. यदि गेंद लेग-स्टम्प से बाहर पिच हुई होती, तो गुजरात को रिव्यू गंवाना पड़ता. गिल की इस मसले पर कुछ देर तक अंपायर से बहस होती है. इन सबके बीच अभिषेक शर्मा गुजरात टाइटन्स के कप्तान को शांत कराने की कोशिश करते हैं.

Advertisement

शुभमन गिल ने खेली दमदार पारी

शुभमन गिल ने इस मुकाबले में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. शुभमन ने महज 38 गेंदों पर 76 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और दो छक्के शामिल रहे. शुभमन ने इस दौरान साई सुदर्शन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 87 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. सुदर्शन ने 9 चौके की मदद से 23 गेंदों पर 49 रन बनाए. गुजरात टाइटन्स के लिए जोस बटलर ने भी 172.97 की स्ट्राइक रेट से 64 रनों की तूफानी पारी खेली.

गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर. साई किशोर, गेराल्ड कोएट्जी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इम्पैक्ट सब: ईशांत शर्मा.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, नीतीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी.
इम्पैक्ट सब: ट्रेविस हेड.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement