इजरायल और फिलस्तीनी आतंकी संगठन हमास में जारी जंग के बीच एक भारतीय विमान 143 लोगों को लेकर इजरायल से भारत के लिए रवाना हो गया है. ऑपरेशन अजय के तहत वहां फंसे भारतीय नागरिकों को सरकार सुरक्षित देश वापस ला रही है. खास बात ये है कि इसमें दो नेपाली नागरिक भी शामिल हैं.
इजरायल छोड़ने के इच्छुक दो नेपाली नागरिकों और चार बच्चों सहित कुल 143 लोगों को लेकर एक विशेष विमान रविवार को भारत के लिए रवाना हुआ. इजरायल में हमास के हमले के बाद नागरिकों की सुरक्षित वापसी की सुविधा के लिए 12 अक्टूबर को भारत सरकार ने ऑपरेशन अजय की शुरुआत की है.
ऑपरेशन अजय के तहत यह छठी उड़ान थी. बता दें कि 7 अक्टूबर को गाजा से हमास आतंकवादियों द्वारा इजरायली शहरों पर किए गए हमलों के बाद वहां रह रहे भारतीय मूल के लोग अपना घर लौटना चाहते हैं. इससे पहले पिछले मंगलवार को भारतीय नागरिकों के साथ अठारह नेपाली नागरिकों को भी विशेष उड़ान से भारत लाया गया था.
7 अक्टूबर को गाजा पट्टी से हमास आतंकवादियों ने इज़रायल पर जमीन, हवा और समुद्र के रास्ते भीषण हमला कर दिया था जिसके बाद बदला लेने के लिए इजरायल ने युद्ध की घोषणा की थी. इजरायल में अस्थिरता आने के बाद सरकार ने वहां रह रहे भारतीयों को सुरक्षित देश वापस लाने का फैसला किया था.
अब तक, तेल अवीव से पांच चार्टर्ड फ्लाइट में बच्चों सहित लगभग 1,200 यात्रियों को देश वापस लाया जा चुका है. बता दें कि युद्ध शुरू होने के बाद फिलस्तीन में लगभग 4,400 लोग अब तक मारे जा चुके हैं. वहीं आधिकारिक इज़रायली सूत्रों के अनुसार, इजरायल में कम से कम 1,400 इज़रायली और विदेशी नागरिक मारे गए हैं.