कश्मीर के कई इलाकों में मौसम गड़बड़ाया हुआ है. कई इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग ने 10 दिसंबर के दिन में हल्की बारिश और बर्फ गिरने का अनुमान पहले ही लगाया था.
मौसम विभाग द्वारी दी गई जानकारी के अनुसार कश्मीर में ठंड का प्रकोप जारी है. बारिश और बर्फबारी की वजह से कश्मीर के कई इलाकों के तापमान में गिरावट आई है.
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है. हल्की बर्फबारी और बारिश के बीच मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर में कल यानी 11 दिसंबर से दिन में सर्दी से थोड़ी राहत मिलेगी पर रात में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है.
मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 11 से 20 दिसंबर तक कश्मीर में ठंड और बढ़ने वाली हैं. पिछले कुछ दिनों में कश्मीर में शीतलहर से लोगों को राहत मिली है लेकिन 10 दिसंबर को हुई बर्फबारी के कारण पारा फिर शून्य से नीचे आ गया है.
जम्मू में भी ठंड का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग के अनुसार जम्मू में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं शिमला में जम्मू से भी कम यानी कि न्यूनतम तापमान 7 तो अधिकतम तापमान 19 दर्ज किया गया है.
एक तरफ जहां कश्मीर समेत कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है तो वहीं उत्तर भारत के कई राज्यों में भी तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. वहीं, दक्षिण के राज्यों में बारिश का दौर जारी है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो दक्षिण आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु तट पर समुद्र पर तेज हवाएं चलने की संभावना है.