वाशी के एक कॉलेज में मराठी में शादी का न्योता देने के बाद छात्रों के बीच हाथापाई हुई. इस घटना ने मराठी बनाम गैर-मराठी विवाद का रूप ले लिया. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. "भाषा विवाद को लेकर यहां 20 वर्षीय छात्रों को हॉकीस्टिक से बुरी तरह से पीटा गया था.