मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच बोरीवली से बांद्रा की तरफ जा रही एक पोर्शे कार डिवाइडर से टकराकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. चश्मदीदों के मुताबिक, पोर्शे और बीएमडब्ल्यू जैसी दो लक्ज़री गाड़ियों के बीच रेस चल रही थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ. इस हादसे में कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है.