सीएम एजिट पवार एक बार फिर से विवाद में घिर गए हैं. उन्होंने लड़कियों की तुलना महाभारत की द्रौपदी से की है. स्त्री पुरुष लिंगानुपात पर बोलते हुए उन्होंने लड़कियों की तुलना द्रोपदी से कर दी. इसके बाद से विपक्ष ने उन्हें घेर लिया है. एजिट पवार का यह बयान सुनने के बाद विपक्षी दलों ने उनकी आलोचना की है. इसके बाद विपक्ष ने उन्हें घेर लिया. अजित पवार का बयान सुनिए.