scorecardresearch
 
Advertisement

अमरावती में हुई हिंसा के लिए रजा एकेडमी जिम्मेदार? जानें संस्थान का इतिहास

अमरावती में हुई हिंसा के लिए रजा एकेडमी जिम्मेदार? जानें संस्थान का इतिहास

हिंसा त्रिपुरा में हुई और इसकी प्रतिक्रिया महाराष्ट्र में हुई. रजा एकेडमी नामक संगठन ने त्रिपुरा की घटनाओं के खिलाफ महाराष्ट्र में बंद का कॉल दिया जिसके बाद प्रतिक्रियाएं शुरु हो गई और सियासी बवाल बढ़ता गया. महाराष्ट्र के इस कदर सुलगने के पीछे सोची समझी साजिश तो है लेकिन इसके असल सूत्रधारों के चेहरों पर अभी भी पर्दा पड़ा है. आरोपों के दायरे में सबसे पहले आया रजा अकेडमी नाम का मुस्लिम धार्मिक संगठन. शुक्रवार को अमरावती में जो बंद के दौरान जो तोड़फोड़ हुई वो बंद रजा अकेडमी ने ही बुलाया था. लेकिन रजा अकेडमी के कर्ताधर्ता इससे पल्ला झाड़ रहे हैं. देखें वीडियो.

Raza Academy is in focus as protest rallies turn violent in Amravati and other cities of Maharashtra on Friday over the Tripura incident. Shiv Sena leader Sanjay Raut termed Raza Academy as BJP promoted outfit. He said that 'For years, the organization has been working to help BJP. Politics slugfest over Amravati violence. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement