मुंबई के पवई इलाके में स्थित आरए स्टूडियो में एक हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जहां रोहित आर्य नामक व्यक्ति ने फिल्म ऑडिशन के बहाने 15 से 20 बच्चों को बंधक बना लिया. आरोपी ने खुद वीडियो जारी कर कहा कि 'मैंने सोची समझी साजिश के तहत ही बच्चों को बंधक बनाया है'. कई घंटों की मशक्कत के बाद, मुंबई पुलिस ने सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से परेशान है और उसने मीडिया को वीडियो भेजकर कुछ मांगें भी रखी थीं.