scorecardresearch
 

'88 लाख की इंश्योरेंस पॉलिसी में मिलेगा हिस्सा...' महिला ने दोस्त से ठगे 8.17 लाख, रची थी ये कहानी

महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) में एक महिला ने अपने दोस्त से मृत पिता की इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) को एक्टिव करने के नाम पर 8.17 लाख रुपये ठग लिए. आरोपी महिला ने पीड़ित से कहा था कि बीमा राशि मिलने पर तुमको भी हिस्सा दूंगी. फिलहाल पुलिस ने ठगी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
महिला ने दोस्त से की ठगी. (Photo: AI)
महिला ने दोस्त से की ठगी. (Photo: AI)

महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) शहर में 38 साल की महिला ने अपने दोस्त से 8.17 लाख रुपये ठग लिए. आरोपी महिला ने कहा था कि उसके पिता की मौत हो चुकी है, उनके नाम पर 88 लाख की इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) थी, लेकिन अकाउंट एक्टिव कराने के लिए करीब 8 लाख की जरूरत है. इसके बाद महिला ने दोस्त से रुपये ठग लिए.

एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि ठगी की आरोपी महिला सोनिया सुरेश नायर ने अपने दोस्त से कहा था कि मेरे पिता की मौत हो चुकी है. उनके नाम पर 88 लाख की इंश्योरेंस पॉलिसी थी. यह बीमा राशि ज्वाइंट अकाउंट में फंसी है, लेकिन उसको एक्टिव कराने के लिए 8.17 लाख रुपये की जरूरत है.

महिला ने कैसे की दोस्त से ठगी

सोनिया नायर ने अपने दोस्त से कहा कि उसका बैंक अकाउंट एक्टिव नहीं है. इसी वजह से पॉलिसी की राशि नहीं निकल पा रही है. इसके बाद सोनिया ने अपने दोस्त से 8.17 लाख रुपये खाते को एक्टिव करने और बीमा राशि निकालने के नाम पर लिए. सोनिया ने अपने दोस्त से यह भी कहा था कि बीमा राशि मिलने पर उसमें हिस्सा भी हिस्सा देगी.

यह भी पढ़ें: विदेश में नौकरी का फर्जी वर्क परमिट देकर कर रहा था ठगी... 55 सिम, 8 लैपटॉप और दो मोबाइल जब्त

Advertisement

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से लिया था पैसा

सोनिया के दोस्त ने जुलाई 2023 से जनवरी 2024 के बीच ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए 8.17 लाख रुपये सोनिया को दिए, लेकिन इसके काफी दिनों तक उसे पैसे वापस नहीं मिले. जब सोनिया के दोस्त को ठगी का अहसास हुआ, तो उसने पुलिस से इस पूरे मामले की शिकायत की.

इस मामले को लेकर विष्णुनगर पुलिस स्टेशन डोंबिवली में सोनिया नायर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. फिलहाल, अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement