scorecardresearch
 

पैसों के लिए एग डोनेट करती थीं, निसंतान दंपति खरीदते थे बच्चे... 4 महिलाओं को पुलिस ने किया अरेस्ट

मुंबई पुलिस ने बच्चों की तस्करी के गिरोह (Child trafficking rackets) का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने सूचना पर विशाखापत्तनम से चार महिलाओं को अरेस्ट किया, ये महिलाएं फर्टिलिटी एजेंट और एग डोनर के रूप में काम करती थीं. पुलिस का कहना है कि गिरोह के 14 लोगों को पकड़ा जा चुका है. इस गिरोह ने एक बच्चा 80 हजार से 4 लाख में बेचा था.

Advertisement
X
निसंतान दंपति खरीदते थे बच्चे. (Representational image)
निसंतान दंपति खरीदते थे बच्चे. (Representational image)

मुंबई पुलिस (Mumbai police) ने ऐसे अंतरराज्यीय रैकेट (interstate racket) को पकड़ा है, जो बच्चों की तस्करी करता था. यह गिरोह देशभर के कई राज्यों में फैला हुआ था. इस मामले में सूचना मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने छापेमारी और विशाखापत्तनम से चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने महिलाओं से पूछताछ शुरू कर दी है.

एजेंसी के अनुसार, मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार की गईं महिलाएं फर्टिलिटी एजेंट और एग डोनर (Fertility Agents and Egg Donors) के रूप में काम कर रही थीं. आरोपी महिलाओं को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां अदालत ने उन्हें 8 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगालः प्रिंसिपल और टीचर ही करते थे बच्चों की तस्करी, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

अधिकारियों का कहना है कि बच्चों की तस्करी के मामले में मुंबई पुलिस ने अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से चार बच्चों को बचाया है. 

रविवार को मुंबई पुलिस ने एक शिशु और एक बच्चे को बेचने में शामिल एक डॉक्टर और छह अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था. इसी के साथ यहां बच्चा बेचने वाले रैकेट का भंडाफोड़ हुआ. अब मुंबई पुलिस ने विशाखापत्तनम से चार महिलाओं को अरेस्ट किया है. पुलिस का कहना है ये महिलाएं एग्स डोनेट करती थीं, जिसके लिए उन्हें पैसे दिए जाते थे.

Advertisement

बता दें कि पैसों के लिए गरीब परिवारों की महिलाएं निसंतान दंपत्तियों (childless couples) के लिए एग डोनेट करती हैं. फर्टिलिटी क्लीनिक पर जाकर ये महिलाएं एग्स डोनेट करती हैं. इसके लिए उन्हें रुपये मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: भीख मांगने वाले बच्चों का होगा DNA टेस्ट, बच्चों की तस्करी पर कसेगा श‍िकंजा

पुलिस ने बताया कि बच्चों की तस्करी करने वाले रैकेट (Child trafficking rackets) से जुड़े सदस्यों ने सितंबर 2022 से मुंबई के कम से कम 14 शिशुओं और बच्चों को हैदराबाद व आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में लोगों को बेच दिया था. इन लोगों ने प्रति बच्चे 80,000 रुपये से 4 लाख रुपये के बीच वसूली की थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement