scorecardresearch
 

भीख मांगने वाले बच्चों का होगा DNA टेस्ट, बच्चों की तस्करी पर कसेगा श‍िकंजा

दिल्ली से मासूम बच्चों के लापता होने की घटनाओं पर अदालतें पहले ही कई बार चिंता जता चुकी है. अब सरकार ने बच्चों की हिफाजत के लिए और उनकी तस्करी में शामिल गिरोहों पर श‍िकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है. दिल्ली पुलिस ट्रैफिक सिग्नल पर भीख मांगने वाले बच्चों का डीएनए टेस्ट करवा सकती है.

Advertisement
X

दिल्ली से मासूम बच्चों के लापता होने की घटनाओं पर अदालतें पहले ही कई बार चिंता जता चुकी है. अब सरकार ने बच्चों की हिफाजत के लिए और उनकी तस्करी में शामिल गिरोहों पर श‍िकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है. दिल्ली पुलिस ट्रैफिक सिग्नल पर भीख मांगने वाले बच्चों का डीएनए टेस्ट करवा सकती है. नए साल पर दिल्ली पुलिस की 2 अनोखी पहल

सूत्रों के मुताबिक, पीएमओ को इस बारे में शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने यह फैसला किया है. एक शख्स ने पीएमओ को ई-मेल के जरिए शिकायत की थी कि ट्रैफिक सिग्नल पर भीख मांगने वाले कई बच्चे अगवा कर लाए गए होते हैं. डीएनए टेस्ट से यह पता चल जाएगा कि जो कोई भीख मांगने वाले बच्चे के मां-बाप होने का दावा करते हैं, उनके दावे में कितनी सच्चाई है.

बहरहाल, अगर दिल्ली पुलिस की यह मुहिम कामयाब रहती है, तो बच्चों की चोरी में शामिल कई गिरोह कानून की गिरफ्त में आ जाएंगे. बच्चों की हिफाजत की दिशा में इसे एक बड़ा कदम समझा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement