MNS workers raze bar in Raigad: महाराष्ट्र में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) पार्टी के मुखिया राज ठाकरे ने रायगढ़ जिले में चल रहे अवैध बारों को लेकर तीखा हमला किया. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने शनिवार देर रात पनवेल में एक 'नाइट राइडर' बार में जमकर तोड़फोड़ की, जो कथित रूप से कानूनी समय सीमा के बाद भी खुला था.
सोशल मीडिया पर मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा मचाए जा रहे उत्पात का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में नज़र आ रहा है कि दर्जन भर लोग हाथ में लाठी-डंडा लेकर 'नाइट राइडर' बार पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया.
पुलिस के अनुसार, मनसे कार्यकर्ताओं ने दारु की बोतलें फोड़ीं, फर्नीचरों को तोड़ा और अन्य संपत्तियों को नुक़सान पहुंचाया.
यह घटना राज ठाकरे द्वारा दिए गए एक बयान के कुछ घंटे बाद हुआ. उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की राजधानी रहे रायगढ़ में चल रहे अवैध बार के मुद्दे को उठाया था.
रायगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए राज ने कहा, रायगढ़ ज़िले में सबसे ज़्यादा डांस बार हैं. ये बंद हो गए थे, ना? अब फिर इतने डांस बार रायगढ़ में... इन्हें कौन चला रहा है? सिर्फ़ मराठी लोग? अगर आपको यहां से हटाया जा रहा है, तो आपको डांस बारों की आदत लगाकर फंसाया जा रहा है. यह हमारा रायगढ़ है. रायगढ़ छत्रपति शिवाजी महाराज की राजधानी थी.'
यह भी पढ़ें: रुक नहीं रही राज ठाकरे की मनसे की गुंडागर्दी, 'सिद्धार्थ लॉजिक' कोचिंग सेंटर संचालक को पीटा
रैली के कुछ देर बाद ही मनसे कार्यकर्ताओं ने ‘नाइट राइडर’ लेडीज़ सर्विस बार पर पहुंच गया और जमकर उत्पात मचाया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्यकर्ताओं ने बार में घुसकर तोड़फोड़ की और जिले में चल रहे अवैध बार के ख़िलाफ़ विरोध जताया.
मनसे नेता संदीप देशपांडे ने कार्यकर्ताओं द्वारा मचाए गए उत्पात को 'प्रतीकात्मक विरोध' बताया. उन्होंने कहा कि अवैध बार के ख़िलाफ़ ये तुरंत करना जरूरी था. सरकार को इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है.