scorecardresearch
 

सड़कें-रेल की पटरियां-घर-दुकान सब पानी के अंदर... मुंबई में भारी बारिश का कहर, थमी लोकल की रफ्तार

मुंबई में भारी बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. घरों ले लेकर कॉलोनियों और दुकानों कर सब पानी-पानी हो गए हैं. मूसलाधार बारिश के कारण एक तरफ जहां सड़कें दरियां बन गई हैं तो वहीं लोकल रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से उपनगरीय ट्रेन सेवाएं प्रभावित हैं.

Advertisement
X
Heavy rain in Mumbai causes waterlogging
Heavy rain in Mumbai causes waterlogging

मुंबई में बीती रात से मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश के कारण कई जगह पानी भर गया है. हिंदमाता, सायन, गांधी मार्किट, कुर्ला, सभी जगहों पर सड़कें दरिया बन गई हैं. गाड़ियां जहां-तहां रुकी हुई हैं. रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से ट्रेनों की रफ्तार थम गई है. मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली मुंबई लोकल ट्रेनें ठप हैं. भारी बारिश के कारण मुंबई में आज (सोमवार), 8 जुलाई को स्कूल बंद हैं.

वहीं, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भी भारी बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई जगह पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं. भारी बारिश के कारण लोकल रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से उपनगरीय ट्रेन सेवाएं रोक दी गई हैं. बता दें कि ठाणे, पालघर और रायगढ़ और आस-पास के लोगों के लिए मुंबई लोकल ट्रेनों को मुंबईकरों की लाइफलाइन माना जाता है.

Live TV

— Western Railway (@WesternRly) July 8, 2024

भारी बारिश के कारण ट्रेनें प्रभावित
वसई रोड और खडवली खंड के बीच जलभराव के कारण ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों का डायवर्ट भी किया गया है.
-ट्रेन नंबर 20705 J - CSMT वंदे भारत एक्सप्रेस को IGP पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया.
-ट्रेन नंबर 20706 CSMT - J वंदे भारत एक्सप्रेस को IGP से शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया.

Advertisement


इन ट्रेनों को बई डायवर्ट किया गया
-ट्रेन नंबर 12534 CSMT - LJN पुष्पक एक्सप्रेस
-ट्रेन नंबर 12519 LTT - AGTL एक्सप्रेस
-ट्रेन नंबर 12336 LTT - BGP एक्सप्रेस

मूसलाधार बारिश से भारंगी नदी उफान पर है. ठाणे के शाहपुर के गुजरातीबाग, चिंतामननगर, ताडोबा और गुजरातीनगर परिसर में भारंगी नदी का पानी घुस गया है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, मुंबई, पुणे समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में आज यानी 8 जुलाई को भी भारी बारिश की संभावना है. वहीं 9- 10 जुलाई को मध्यम बारिश हो सकती है. मुंबई में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Advertisement
Advertisement