scorecardresearch
 

Mumbai Pollution: दिल्ली से जहरीली मुंबई की हवा! प्रदूषण बढ़ने के साथ AQI बहुत खराब

Pollution Update: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की एयर क्वालिटी बहुत खराब हो गई है. मुंबई में प्रदूषण का हाल दिल्ली से भी बुरा है. दिल्ली में जहां ज्यादातर इलाकों में AQI मध्यम श्रेणी में है तो वहीं, मुंबई के ज्यादातर इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब से बहुत खराब श्रेणी में है.

Advertisement
X
Mumbai Pollution (Representational Image)
Mumbai Pollution (Representational Image)

पिछले कुछ हफ़्तों से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में प्रदूषण भारी मात्रा में बढ़ा है. ऐसे में प्रदूषण से पर्यावरण को तो काफ़ी नुकसान हुआ ही है. साथ ही, जन जीवन पर भी इसका भारी असर देखा जा रहा है. लगातार प्रदूषण के कारण पर्यावरण को नुकसान हो रहा है और वातावरण में बदलाव देखा जा रहा है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में भी प्रदूषण से हाल बेहाल है. इन जगहों पर लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई की एयर क्वालिटी आज यानी 8 फरवरी 2023 को दिल्ली से भी खराब है.

पिछले कुछ हफ्तों से मुंबई में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. हालात यह हैं कि मुंबई में एयर क्वालिटी इंडेक्स  दिल्ली से भी अधिक ख़राब है. मुंबई में आज (बुधवार), 8 फरवरी 2023 को AQI 303 दर्ज किया गया. मुंबई के साथ ही पुणे में भी प्रदूषण की मार देखी जा रही है जहां पर AQI 190 दर्ज किया गया. 

Mumbai Overall AQI
Mumbai Overall AQI

मुंबई के AQI पर अपडेट
मुंबई के ज्यादातर इलाकों में AQI बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है. दोपहर 2 बजे के करीब मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में AQI 389 दर्ज किया गया. वहीं, देवनार इलाके में AQI 334 दर्ज किया गया. कुर्ला में AQI 257 दर्ज किया गया, जो कि खराब श्रेणी में आता है. कुलाबा इलाके में AQI 206 दर्ज किया गया, जो कि खराब श्रेणी में आता है. 

Advertisement

दिल्ली में प्रदूषण का हाल
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो आनंद विहार इलाके में AQI 316 दर्ज किया गया. आईजीआई इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक 124 दर्ज किया गया, जो कि मध्यम श्रेणी में आता है. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में AQI मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया. चांदनी चौक इलाके में AQI 131 दर्ज किया गया. द्वारका सेक्टर-8 में AQI 154 दर्ज किया गया. 

एयर क्वालिटी इंडेक्स  की बात करें तो 0 से 100 तक का वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा माना जाता है , 100 से 200 तक मध्यम माना जाता है और  200 से 300 तक खराब माना जाता है. वहीं,  300 से 400 तक बहुत खराब और 400 से 500 या इससे ऊपर तक गंभीर माना जाता है. 

 

Advertisement
Advertisement