मुंबई के टॉप कॉलेज में एक मीठीबाई कॉलेज में गुरुवार देर रात भगदड़ जैसी हालत पैदा हो गई जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. इनमें 3 गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिन्हें जुहू स्थित कूपर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
बृहनमुंबई नगर निगम (बीएमसी) की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, कॉलेज के एनुअल फंक्शन में किसी गायक का प्रोग्राम चल रहा था. इस दौरान कुछ बाहरी लड़के कॉलेज कैंपस में घुसने की कोशिश कर रहे थे. कुछ लड़के जबरन घुसने की फिराक में थे जिससे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.
जुहू थाने के एक अधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया, 'कॉलेज में कोलोसियम फेस्ट के दौरान डिवाइन म्यूजिकल ग्रुप (रैपर ग्रुप) का प्रोग्राम चल रहा था. कॉलेज के सभी गेट बंद थे. बाहर बड़ी संख्या में लोग जुटे थे जो अंदर जाने की कोशिश में थे. इसमें कुछ लोगों ने जबरन गेट तोड़कर अंदन जाने की कोशिश की. इससे भगदड़ जैसी हालत पैदा हो गई. कई छात्र बेहोश होकर गिर पड़े. दम घुटने के कारण ऐसी हालत पैदा हुई. इन छात्रों को तुरंत नजदीक के कूपर अस्पताल में दाखिल करा दिया गया.'
आपदा सेल ने बताया कि जख्मी कुल 8 लड़कों में तीन की हालत गंभीर है जिन्हें कूपर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. हालांकि ताजा जानकारी के मुताबिक गंभीर घायल तीन लड़कों में 2 फिलहाल ठीक हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं.