महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी तुरुप का इक्का साबित हुए हैं. ओवैसी की पार्टी AIMIM ने मुस्लिम बहुल इलाके में कांग्रेस और सपा का किला ध्वस्त कर दिया है. औरंगाबाद से लेकर मालेगांव और मुंबई तक 126 पार्षद सीटें AIMIM जीतने में सफल रही तो मालेगांव में इस्लाम पार्टी ने सारा गेम कांग्रेस का खराब कर दिया है. महाराष्ट्र में मुस्लिमों के बदलते वोटिंग पैटर्न और ओवैसी के बढ़ते सियासी ग्राफ को काउंटर करने के मद्देनजर कांग्रेस ने मुंबई में 'मुस्लिम दांव' खेला है.
कांग्रेस ने तीन बार के पार्षद अशरफ आजमी को मुंबई बीएमसी में पार्टी का नेता नियुक्त किया. कांग्रेस विधायक अमीन पटेल मौजूदा स्थिति और भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई थी. इसी बैठक में अशरफ आजमी को कांग्रेस पार्षद ग्रुप का नेता चुना है. इस तरह कांग्रेस मुंबई में मुस्लिमों के बीच ओवैसी के प्रभाव को करने की रणनीति मानी जा रही है.
महाराष्ट्र के मुस्लिम बेल्ट में AIMIM की दस्तक
महाराष्ट्र की 29 नगर महापालिका में से 13 शहरों में 126 सीटें AIMIM ने जीतकर सभी को चौंका दिया है. मुसलमानों के बदले सियासी पैटर्न के चलते AIMIM का सियासी प्रभाव मराठवाड़ा से लेकर विदर्भ, उत्तर महाराष्ट्र और मुंबई तक फैल चुका है. इसका नतीजा है कि कांग्रेस मुंबई में सिर्फ दो दर्जन ही सीट जीत सकी है. महाराष्ट्र के कुल 893 वार्ड की 2869 सीटों में से कांग्रेस सिर्फ 324 सीटें ही जीती है.
AIMIM का सबसे बेहतर प्रदर्शन औरंगाबाद यानि छत्रपति संभाजीनगर महानगरपालिका में किया है, जहां ओवैसी के 33 पार्षद चुने गए हैं. इसके अलावा AIMIM ने मालेगांव में 21 सीटें, नांदेड़ में 14 सीटें, अमरावती में 12 सीटें, धुले में 10 सीटें, सोलापुर में 8 सीटें, मुंबई में 8 सीटें, नागपुर में 6 सीटें, ठाणे में 5 सीटें, अकोला में 3 सीटें, अहिल्यानगर में 2 और जालना में 2 सीटें जीती है.
मालेगांव में इस्लाम पार्टी ने बिगाड़ा कांग्रेस का खेल
महाराष्ट्र में करीब 11.56 फीसदी मुसलमान हैं, लेकिन मालेगांव में मुस्लिम आबादी 78 फीसदी है. आजादी के बाद से अभी तक हुए चुनावों में महाराष्ट्र के मुस्लिम वोटर कांग्रेस का समर्थन करते रहे. मुस्लिम वोटरों का यह ट्रेंड 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भी दिखा. कांग्रेस और एनसीपी का समर्थन करने वाले मुस्लिम वोटरों का सियासी मिजाज बदल गया है. निकाय चुनाव में मुसलमानों ने असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM और इंडियन सेक्युलर लार्जेस्ट असेंबली ऑफ महाराष्ट्र यानी इस्लाम (ISLAM) जैसी पार्टियों के साथ खड़े नजर आए हैं.
इस्लाम पार्टी का गठन कांग्रेस के पूर्व विधायक शेख आसिफ ने 2024 विधानसभा चुनाव से पहले थी थी. विधानसभा चुनाव में उन्हें सफलता तो नहीं मिली, लेकिन निकाय चुनाव में उन्होंने बाजी मार ली. मालेगांव की 84 सीटों में से AIMIM ने 21 और इस्लाम (ISLAM) ने 35 सीटें जीत हैं. समाजवादी पार्टी ने 5 सीटें हासिल कीं. यहां शिवसेना को 18, कांग्रेस को 3 और बीजेपी को सिर्फ दो सीटें मिलीं. मालेगांव नगर निगम में इस्लाम और सपा गठबंधन अपना मेयर बनाने जा रही जबकि AIMIM मुख्य विपक्षी दल होगी. कांग्रेस का सफाया हो गया है.
मुस्लिम के बदले वोटिंग पैटर्न से कांग्रेस सतर्क
महाराष्ट्र में मुस्लिम कांग्रेस का परंपरागत वोटर रहा है, लेकिन अब बदले हुए सियासी माहौल में उसका भी मिजाज बदल रहा है. महाराष्ट्र के शहरी निकाय चुनाव में मुस्लिमों को बदले वोटिंग पैटर्न ने कांग्रेस का सारा राजनीतिक गेम बिगाड़ दिया है. वंचित बहुजन आघाडी, आरएसपी और आरपीआई (गवई) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने के बाद भी कांग्रेस को बीएमसी के इतिहास में सबसे कम सीटों पर जीत मिली है.
कांग्रेस ने महाराष्ट्र की 1359 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें सिर्फ 324 सीटें पर उसे जीत मिली है. मुस्लिम बहुल तमाम इलाके में कांग्रेस का सारा राजनीतिक खेल ओवैसी ने बिगाड़ दिया तो मालेगांव में शेख आसिफ की पार्टी इस्लाम ने खेल खराब किया. कांग्रेस से मुस्लिम वोटों के छिटकर ओवैसी के साथ जाने और मालेगांव में इस्लाम पार्टी के साथ खड़े होने के चलते उसकी आगे की चुनौती खड़ी हो गई है. यही वजह है कि कांग्रेस को मुस्लिम वोटों को लेकर नए तरीके से रणनीति बनाई है.
ओवैसी को काउंटकर करने का कांग्रेसी दांव
कांग्रेस मुस्लिम वोटों पर अपनी पकड़ को बनाए रखने के लिए मुंबई में बड़ा सियासी दांव चला है. बीएमसी में कांग्रेस ने अपने पार्षदों के नेता के रूप में अशरफ आजमी को चुना है. समाजवादी पार्टी में रह चुके आजमी 2017 के चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे. उनके भाई अशरफ कांग्रेस के उत्तर मध्य मुंबई के जिलाध्यक्ष भी है. आजमी खुद भी पार्षद हैं और उनकी भतीजी 167 वार्ड से जीती हैं.
मूल रूप से आजमगढ़ के अशरफ कुशल वक्ता के रूप में जाने जाते है और तीसरी बार बीएमसी के पार्षद चुने गए हैं. इस बार कांग्रेस का सियासी लाज भी मुंबई में मुस्लिमों ने ही बचाए रखा है. बीएमसी में कांग्रेस के टिकट पर जीते 24 में से 14 नगरसेवक मुस्लिम है. एआईएमआईएम के बढ़ते प्रभाव के बीच कांग्रेस को मुस्लिम वोटरो को साथ जोड़े रखने के लिए एक दमदार चेहरे की भी तलाश है. माना जा रहा है कि इसीलिए अशरफ आजमी को आगे किया है.