scorecardresearch
 

अश्वजीत से पूछताछ नहीं, एक्सीडेंट वाली कार भी गायब... अब प्रिया सिंह ने पुलिस पर लगाए नए आरोप

इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर प्रिया सिंह ने अपने बॉयफ्रेंड पर हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कल रात कुछ पुलिसकर्मी उनके पास आए. वो एक कागज पर साइन करने के लिए दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे. मैंने मना कर दिया क्योंकि मेरे पास कोई वकील नहीं था.

Advertisement
X
इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर प्रिया सिंह. (फोटो- priyasingh_official)
इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर प्रिया सिंह. (फोटो- priyasingh_official)

महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MSRDC) के एमडी के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ पर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर प्रेमिका प्रिया सिंह ने कार से कुचलकर मारने की कोशिश का आरोप लगाया है. अश्वजीत बीजेपी युवा मोर्चा का अध्यक्ष भी है. अब इस मामले में पीड़िता ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

प्रिया सिंह का कहना है कि कल रात कुछ पुलिसकर्मी उनके पास आए. वो एक कागज पर साइन करने के लिए दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे. मैंने मना कर दिया क्योंकि मेरे पास कोई वकील नहीं था. न ही मेरे परिवार से कोई था. वो मुझ पर दबाव बना रहे थे. कह रहे थे कि जो होगा कल देख लेना लेकिन अभी साइन कर दो. जब मैंने साइन नहीं किए तो वो नाराज हो गए और चले गए.

प्रिया ने कहा, मुझे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर बहुत भरोसा है. मुझे बस न्याय चाहिए. वहीं, जय जीत सिंह (सीपी ठाणे) ने कहा कि मामले में अश्वजीत अनिल गायकवाड़ और अन्य को आरोपी बनाया गया है. अश्वजीत से अभी पूछताछ होनी बाकी है. कार भी गायब है. जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. फोरेंसिक साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं. जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आरोपियों के खिलाफ अन्य धाराएं भी जोड़ी जाएंगी.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर प्रिया सिंह ने बयां किया दर्द 

इंस्टाग्राम पर प्रिया सिंह ने लिखा, 'मेरा दाहिना पैर टूट गया है. इसलिए मेरी सर्जरी हुई है. पैर में रॉड लगानी पड़ी है. पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं. मेरी बांहें, पीठ और पेट पर गहरी चोट है. मुझे कम से कम 3-4 महीने तक बिस्तर पर रहना होगा. उसके बाद 6 महीने तक चलने के लिए सहारा लेना होगा. मेरी ही कमाई से मेरा परिवार चल रहा था. मैं अब काम नहीं कर पाऊंगी'.

प्रिया ने लिखा, मैं उसे (अश्वजीत) 4-5 साल से डेट कर रही थी. वो मुझसे मिलने नहीं आया. मुझे उससे खतरा है. उसके कुछ दोस्त दो दिन से लगातार अस्पताल आ रहे हैं. मेरी बहन को धमकी दे रहे हैं क्योंकि मैंने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. मैं डरी हुई हूं. अपने परिवार और खुद के लिए खतरा महसूस कर रही हूं'.

'मैंने देखा कि अश्वजीत अजीब व्यवहार कर रहा है'

प्रिया का कहना है, सोमवार सुबह 4 बजे मुझे अश्वजीत गायकवाड़ का फोन आया. इसके बाद मैं उससे मिलने पहुंची. वहां जाकर देखा तो अश्वजीत अपनी फैमिली और हमारे कॉमन दोस्तों के साथ समारोह में था. वहां पहुंचकर मैं कुछ दोस्तों से मिली. इस दौरान मैंने देखा कि मेरा बॉयफ्रेंड अश्वजीत अजीब व्यवहार कर रहा है. इसलिए मैंने उससे पूछा कि क्या हुआ, सब कुछ ठीक है. मैंने उससे अकेले में बात करने के लिए कहा. इसके बाद वहां से बाहर निकल आई और उसका इंतजार करने लगी.

Advertisement

'मुझे थप्पड़ मारा और गर्दन दबाने की कोशिश की'

इसके बाद वो अपने दोस्तों के साथ बाहर आया. मैंने उससे बात करने की कोशिश की. मगर, उसके दोस्त रोमिल पाटिल ने मुझे रोक दिया. वो मेरे साथ अभद्रता करने लगा. इसके बाद बहस होने लगी. मेरे बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया. मैंने अश्वजीत से इस तरह का व्यवहार न करने को कहा तो उसने मुझे थप्पड़ मार दिया और मेरी गर्दन दबाने की कोशिश की. इस दौरान मैंने उसे दूर धकेलने की कोशिश की तो उसने मेरा हाथ काट लिया. मुझे पीटा और बाल खींचे. इसी बीच उसके दोस्त ने मुझे जमीन पर धकेल दिया.

'फोन और बैग लेने के लिए कार के पास पहुंची'

इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाती, वो लोग अपनी कारों की ओर जाने लगे. इस दौरान मैं अपना फोन और बैग लेने के लिए अश्वजीत के पास उसकी कार के पास पहुंची, क्योंकि उसने लड़ाई के दौरान मेरा सामान छीन लिया था और उसे अपनी कार में रख लिया था. उसकी रेंज रोवर डिफेंडर कार के पास पहुंची तो मैंने ड्राइवर सागर से 'उड़ा दे इसको' कहते हुए सुना.

'कार की स्पीड बढ़ा दी और मुझे टक्कर मार दी'

प्रिया ने आगे कहा, अश्वजीत के कहने पर उसके ड्राइवर ने कार की स्पीड बढ़ा दी और मुझे टक्कर मार दी, जिससे मैं जमीन पर गिर गई. कार का पिछला बायां पहिया मेरे दाहिने पैर से गुजर गया. वे 20-30 मीटर के बाद रुक गए, मैंने दर्द से चीखते हुए मदद के लिए हाथ हिलाया, लेकिन वे भाग गए. मैं सड़क पर लगभग 30 मिनट तक बिना फोन या किसी मदद के पड़ी रही. एक राहगीर ने मुझे देखा और स्थानीय पुलिस को सूचना दी. वो व्यक्ति मेरी मदद के लिए पास आया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement