scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: प्रेमिका ने दूसरे आशिक की बैट से पीट-पीटकर की हत्या, लिव-इन में रहते थे साथ

डोंबिवली के कोलेगांव से हैरान कर देने वाली एक घटना सामने आई है. प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 55 साल के दूसरे प्रेमी की हत्या कर दी. दरअसल, मृतक प्रेमी बार-बार किसी दूसरे के साथ संबंध होने के शक पर प्रेमिका से बहस करता रहता था. फिलहाल, मानपाड़ा पुलिस ने आरोपी प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

मुंबई से सटे डोंबिवली में प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दूसरे प्रेमी को क्रिकेट के बैट से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. इसके बाद खुद ही हॉस्पिटल में एडमिट कराकर मौके से फरार हो गई. इलाज के दौरान प्रेमी की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस ने परिजनों के शिकायत पर मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

जानकारी के मुताबिक, 55 साल का मारुति हांडे कोलेगांव के रहने वाली 30 साल की संध्या सिंह के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था. मारुति शादीशुदा था और उसकी पत्नी कर्जत में रहती है. कुछ दिनों पहले संध्या की दोस्ती 20 साल के गुड्डू शेट्टी से हुई.

मारुति को शक था कि संध्या और गुड्डू के बीच अफेयर चल रहा है. इसको लेकर मारुति और संध्या के बीच विवाद होता रहता था. इस दौरान शनिवार दोपहर संध्या और मारुति के बीच कहासुनी हो गई. इस समय गुड्डू भी घर में मौजूद था.

क्रिकेट बैट से जमकर की पिटाई

बहस चरम पर पहुंच गई, तो संध्या ने गुड्डू को भड़काया. फिर संध्या और गुड्डू ने मिलकर क्रिकेट के बैट से मारुति की जमकर पिटाई कर दी. खून से लहूलुहान मारुति जमीन पर गिर गया. फिर संध्या और गुड्डू उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचे.

Advertisement

हॉस्पिटल पहुंचा पत्नी, भाई और बेटा
 
डॉक्टरों की सलाह पर पीड़ित को ठाणे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मारुति की पत्नी को फोन करके बताया कि आपके पति की किसी ने पिटाई कर दी है. इसके बाद मारुति की पत्नी, भाई और बेटा हॉस्पिटल में पहुंच गया. इसके बाद संध्या ने हॉस्पिटल का पेपर मारुति के पत्नी को दे दिया और वहां से फरार हो गई. मगर, थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने मारुति को मृत घोषित कर दिया.

दूसरे राज्यों में भागने की थी तैयारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने मानपाड़ा पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस पंचनामा कर मारुति के शव को पोस्टमार्टम के लिए के रुक्मिणीबाई अस्पताल भेज दिया. दूसरी ओर संध्या और उसके साथी गुड्डू शेट्टी दोनों की तलाश में पुलिस जुट गई. दोनों दूसरे राज्यों में भागने की तैयारी में थे. तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
Advertisement