scorecardresearch
 

मुंबई के पूर्व मेयर दत्ता दलवी पर हमला... सड़क पर रखी सब्जी की क्रेट हटाने पर हुआ था विवाद

मुंबई के पूर्व मेयर और शिवसेना (यूबीटी) नेता दत्ता दलवी पर विक्रोली इलाके में एक ठेलेवाले ने अटैक कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दलवी साल 2005 से 2007 तक मुंबई के मेयर रहे. उन्होंने बताया कि यह घटना स्टेशन रोड कन्नमवार नगर की है. दलवी ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की.

Advertisement
X
पुलिस से की मामले की शिकायत. (Representational image)
पुलिस से की मामले की शिकायत. (Representational image)

मुंबई के पूर्व मेयर दत्ता दलवी (Former Mayor Datta Dalvi) पर विक्रोली इलाके में हमला कर दिया गया. आरोप है कि दलवी पर हमला एक ठेलेवाले ने किया. उन्होंने कहा कि यह घटना कन्नमवार नगर स्थित स्टेशन रोड पर हुई. फिलहाल इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

एजेंसी के अनुसार, दलवी शिवसेना (यूबीटी) के सीनियर लीडर हैं और दस वर्षों तक इस इलाके के नगरसेवक रहे हैं. शिकायत में दत्ता दलवी ने कहा कि ठेलेवाले ने 45 फीट चौड़ी सड़क पर दो खाली सब्जियों के क्रेट रख दिए थे, जिससे यातायात बाधित हो रहा था. जब उनकी नजर पड़ी तो उन्होंने क्रेट उठाकर फुटपाथ पर एक दुकान के सामने रख दिए. इसी बात को लेकर ठेलेवाले ने गाली गलौज शुरू कर दी और हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: लापरवाही से गाड़ी चलाने पर टोका तो बदमाशों ने दो भाइयों पर चाकू से किया हमला, एक की मौत

घटना के बाद दत्ता दलवी ने विक्रोली पुलिस स्टेशन में ठेलेवाले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि ठेलेवाले अक्सर सड़कों पर रुकावटें बनते हैं, जिससे पैदल यात्रियों को भारी परेशानी होती है. दलवी ने कहा कि मुंबई की सड़कों पर ऐसे अतिक्रमण से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है.

Advertisement

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस वायरल हो रहे वीडियो की जांच में जुटी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ठेलेवाले की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement