मुंबई में साइबर ठगों ने एक निजी कंपनी की अकाउंटेंट को निशाना बनाकर 30 लाख रुपये की ठगी कर ली. आरोपी ने कंपनी के डायरेक्टर की फर्जी पहचान बनाकर वॉट्सएप पर महिला अकाउंटेंट से बात की और बड़ी चालाकी से पैसे ट्रांसफर करवा लिए. इस मामले में वेस्ट रीजन साइबर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
एजेंसी के अनुसार, पीड़ित 61 वर्षीय महिला अकाउंटेंट ने पुलिस को बताया कि यह घटना 24 मार्च की शाम से शुरू हुई, जब उन्हें एक अनजान नंबर से वॉट्सएप मैसेज आया. उस नंबर की प्रोफाइल पिक्चर कंपनी के डायरेक्टर की थी. मैसेज भेजने वाले ने खुद को सिन्हा बताकर कहा कि यह उनका नया नंबर है और इसे सेव कर लिया जाए.
अगले दिन सुबह अकाउंटेंट को फिर उसी नंबर से मैसेज आया. इस बार भेजने वाले ने एक नए प्रोजेक्ट के लिए 50 लाख रुपये एडवांस भुगतान करने को कहा. इसी दौरान उसी नंबर से एक कॉल भी आया, लेकिन कुछ ही सेकंड में डिस्कनेक्ट हो गया. अकाउंटेंट को लगा कि डायरेक्टर किसी मीटिंग में व्यस्त हैं और पैसा तुरंत चाहिए, इसलिए उन्होंने बिना पुष्टि किए 30 लाख रुपये बताए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए.
यह भी पढ़ें: ठाणे में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार, अमेरिकी नागरिकों से करते थे साइबर फ्रॉड
अगले दिन फिर से उसी नंबर से मैसेज आया, जिसमें 20 लाख रुपये दूसरी बैंक डिटेल पर भेजने की बात कही गई. इस बार अकाउंटेंट ने सतर्कता दिखाई और डायरेक्टर से सीधे संपर्क किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने कोई नया नंबर नहीं लिया है और न ही ऐसा कोई पेमेंट करने को कहा है.
सच्चाई का पता चलते ही अकाउंटेंट ने तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर मामले की जानकारी दी और धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और ठगों का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच शुरू कर दी है.