scorecardresearch
 

जिस्मफरोशी के इस तहखाने को खोलते ही फटी की फटी रह गईं आंखें

मायानगरी मुंबई में रविवार की देर रात एक बार में छापे के दौरान जिस्मफरोशी के तहखाने का खुलासा हुआ है. मुंबई के गोरेगांव इलाके के धड़कन बीयर बार पर एक सामाजिक संस्था की मदद से पुलिस ने जब छापा मारा, तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

मायानगरी मुंबई में रविवार की देर रात एक बार में छापे के दौरान जिस्मफरोशी के तहखाने का खुलासा हुआ है. मुंबई के गोरेगांव इलाके के धड़कन बीयर बार पर एक सामाजिक संस्था की मदद से पुलिस ने जब छापा मारा, तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को बार के अंदर से कई तहखाने मिले हैं. महज़ 4-5 फुट के इन तहखानों में बार बालाओं को छिपाकर कैद रखा जाता था. इन तहखानों से 20 लड़कियों को आजाद कराया गया है. 13 ग्राहक और 10 कर्मचारी पुलिस की हिरासत में हैं.

चार लड़कियों को रखने की है मंजूरी
बताते चलें कि मुंबई में रात नौ बजे से लेकर डेढ़ बजे तक सिर्फ 4 लड़कियों को बीयर बार में रखने की मंजूरी है, लेकिन धड़कन नाम के इस बार में 20 लड़कियों को तहखाने में छिपा कर रखा गया था.

बार में छापे के दौरान हुई थी पत्रकार की मौत
गौरतलब है कि बीते शनिवार को मुंबई के मीरा रोड़ स्थित एक बार में पुलिसिया छापे के दौरान तीन पत्रकारों पर हमला किया गया था. इसमें से एक की मौत हो गई, वहीं दो अन्‍य घायल अवस्‍था मे अस्‍पतालम में भर्ती हैं.

तीनों पत्रकार यहां छापे की कार्रवाई को कवर करने के लिए गए थे. किसी विवाद के बाद कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल हुए संपादक राघवेंद्र दुबे की मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement