scorecardresearch
 

खचाखच भरी लोकल ट्रेन से 17 साल की लड़की किडनैप, 250KM दूर इस हाल में मिली

ठाणे में बदलापुर से विखरोली जा रही लड़की का उसके बॉयफ्रेंड ने किडनैप कर लिया. फिर उसे 250 किलोमीटर दूर सतारा ले गया. लड़की के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. फिर लड़की को रेस्क्यू करके परिजनों को सौंप दिया गया. लड़के को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

महाराष्ट्र के ठाणे से 17 साल की लड़की का किडनैप हो गया. वो भी फिल्मी स्टाइल में. लड़की की तलाश की गई तो पता चला कि उसके बॉयफ्रेंड ने ही उसे किडनैप किया था. जानकारी के मुताबिक, 12 अक्टूबर को 17 साल की लड़की बदलापुर से विखरोली के लिए लोकल ट्रेन से सफर कर रही थी.

लेकिन जब वो घर नहीं पहुंची तो परिजनों को टेंशन हो गई. लड़की से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की गई. लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था. परेशान माता-पिता रोते बिलखते थाने पहुंचे. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी अकेली सफर कर रही थी. लेकिन न तो घर पहुंची और न ही उससे कॉन्टेक्ट हो पा रहा है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, परिजनों ने 19 साल के एक लड़के पर उनकी बेटी को किडनैप करने का आरोप लगाया.

पुलिस ने तुरंत इस मामले पर एक्शन लिया. लड़की की तलाश शुरू की. पुलिस ने उस लड़के का मोबाइल नंबर निकलवाया. लोकेशन ट्रेस की गई तो पता चला कि वो ठाणे से 250 किलोमीटर दूर सतारा में है. पुलिस उसे तलाशते हुए सतारा पहुंची. तभी एक घर के अंदर से वही लड़का बाहर निकाला. पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया.

Advertisement

घर के अंदर देखा तो 17 साल की नाबालिग लड़की भी वहीं थी. पुलिस ने तुरंत लड़के को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही लड़की को भी बरामद करके उसके परिजनों को सौंप दिया. लड़की के मुताबिक, लड़का उसे बहला फुसला कर अपने साथ ले गया था. जबकि, लड़के का कहना है कि वो खुद उसके साथ गई थी. दोनों के दोस्तों का कहना है कि उनके बीच अफेयर था. फिलहाल इस मामले में जांच चल रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement