महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे घोषित होने के 10 दिन बाद भी नई सरकार का गठन नहीं हो पाया है. महायुति को 288 में से 232 सीटों के साथ प्रचंड जीत मिली है, लेकिन सीएम पद और कैबिनेट बर्थ में हिस्सेदारी को लेकर गठबंधन में शामिल बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना के बीच अब भी बातचीत चल रही है. बीजेपी की ओर से कहा गया है कि मुंबई के आजाद मैदान में 5 दिसंबर को पीएम मोदी की उपस्थिति में नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा.
इस बीच एनसीपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी प्रमुख अजित पवार आज शाम को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. एनसीपी के महाराष्ट्र प्रमुख सुनील तटकरे ने यह जानकारी, उन खबरों के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए दी, जिसमें कहा गया कि अजित पवार ने अमित शाह के साथ बैठक के लिए समय मांगा था, लेकिन उन्हें वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया था. महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर जारी सस्पेंस के बीच, सुनील तटकरे ने कहा कि अजित पवार की ओर से मुलाकात के लिए कोई अपॉइटमेंट नहीं मांगा गया था.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सामने आया पावर शेयरिंग फॉर्मूला, 22 मंत्रालय BJP रखेगी, जानिए- शिंदे और अजित पवार के हिस्से में क्या
सुनील तटकरे ने कहा, 'अमित शाह इस समय चंडीगढ़ में हैं. हम आज रात राजनीतिक चर्चा कर सकते हैं. जो हो रहा है हम उस पर बात करेंगे. अपॉइंटमेंट के लिए इंतजार करने का कोई सवाल ही नहीं है.' पांच दिसंबर को शपथ लेने जा रही महाराष्ट्र की नई सरकार में विभागों के बंटवारे के बारे में पूछे जाने पर तटकरे ने कहा कि इसका फैसला महायुति सहयोगियों की बैठक में किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'जब सभी नेता एक साथ बैठेंगे तो हम मंत्री पदों के आवंटन पर चर्चा करेंगे.'
महायुति नेता आज करेंगे आजाद मैदान का निरीक्षण
अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, भाजपा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ गठबंधन का हिस्सा है. महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कल आजाद मैदान पहुंचकर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया था. शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने बावनकुले द्वारा आजाद मैदान जाने से पहले सहयोगी दलों को सूचित नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की थी. सुनील तटकरे ने केसरकर का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी शिकायत जायज थी. उन्होंने कहा, 'महायुति गठबंधन के सभी नेता मंगलवार को एक साथ आजाद मैदान में तैयारियों का निरीक्षण करेंगे. हमारी पार्टी से धनंजय मुंडे, अनिल भाईदास पाटिल और हसन मुश्रीफ मौजूद रहेंगे.'
यह भी पढ़ें: 'बारात है पर दूल्हा नहीं, कोई नाराज फूफा की तरह गुस्सा', महाराष्ट्र में सरकार के सस्पेंस पर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी
#WATCH | Maharashtra's caretaker CM Eknath Shinde holds a meeting with concerned officials to take stock of the preparations for the event to be held at Chaityabhoomi on the death anniversary of Dr BR Ambedkar on 6th December. The meeting was held in hybrid mode and it was… pic.twitter.com/p5tTHy6qod
— ANI (@ANI) December 3, 2024
एकनाथ शिंदे मुंबई पहुंचे, अधिकारियों संग की बैठक
इस बीच ठाणे के जुपिटर अस्पताल में अपनी मेडिकल जांच कराने के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे भी मंगलवार शाम मुंबई पहुए गए. उन्होंने मुख्यमंत्री आवास वर्षा में शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठकें कीं. साथ ही आज देर शाम अजित पवार के पुणे से मुंबई पहुंचने के बाद महायुति नेताओं की बैठक हो सकती है. भाजपा नेता प्रसाद लाड ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए 40,000 सीटों की व्यवस्था की जा रही है और डब्बावालों सहित समाज के सभी क्षेत्रों के लोगों को समारोह में आमंत्रित किया जाएगा.