महाराष्ट्र और मुंबई की जनता की सोच और भावनाओं को समझने के लिए CVoter ने एक महत्वपूर्ण सर्वे किया है. यह सर्वे 8 जनवरी को मुंबई के सभी जिलों में बालिग लोगों के बीच किया गया. इस पोल में विभिन्न उम्र, लिंग, जाति, राजनीतिक समर्थक और भाषा-भाषी 1241 लोगों से सवाल पूछे गए. सर्वे में 5 फीसदी का मार्जिन ऑफ एरर रखा गया है जिससे यह परिणाम काफी विश्वसनीय माने जा सकते हैं. इस सर्वे के जरिए बीएमसी चुनाव और महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर जनता की राय सामने आई है.