कलम और तलवार की धरती के रूच में चर्चित उन्नाव जनपद में भगवंत नगर (166) विधानसभा क्षेत्र का बेहद महत्व है. यह कानपुर, रायबरेली और फतेहपुर जनपद की सीमाओं को एक दूसरे से जोड़ता है. आजादी का आंदोलन हो या फिर विदेशी आक्रांताओं के हमले, यहां पर किसी भी हमलावर का जोर नहीं चला.
भगवंत नगर विधानसभा क्षेत्र उन चुनिंदा विधानसभा सीटों में से एक है, जहां पर जनसेवक नेताओं का जनाधार रहा है और जनता ने ऐसे नेता को बार-बार चुना है जो हमेशा उनके साथ खड़े रहे हैं.
भगवंत नगर विधानसभा क्षेत्र में जहां 2007 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी से कृपाशंकर सिंह जीत कर विधायक बने थे. वहीं 2012 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के कुलदीप सिंह सिंगर ने इस सीट पर अपना कब्जा जमाया था.
इसके बाद साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी हृदय नारायण दीक्षित ने इस सीट पर बाजी मारी और विधानसभा पहुंचे. खास बात ये है कि अभी उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ही हैं.
गंगा नदी के किनारे बसे भगवंत नगर विधानसभा क्षेत्र को साहित्य और शौर्य के लिए जाना जाता है. इस विधानसभा क्षेत्र में मां चंद्रिका देवी मंदिर और डोडिया खेड़ा ग्राम बेहद चर्चित है. डोडिया खेड़ा उस वक्त चर्चा में आया था, जब शोभन सरकार से जुड़े ओम जी ने गांव की जमीन के नीचे 1000 टन सोना होने का दावा किया था.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
भगवंत नगर विधानसभा क्षेत्र में पहला चुनाव 1957 में हुआ था. 2002 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से बहुजन समाज पार्टी से नत्थू सिंह विधायक बने थे.
2007 के चुनाव में भी बीएसपी ने इस सीट को बचा लिया था और कृपाशंकर सिंह विधायक चुने गए थे. 2012 चुनाव से पहले हुए परिसीमन में भगवंत नगर विधानसभा को 166 विधानसभा क्षेत्र बना दिया गया.
इसके बाद हुए विधानसभा चुनाव (2012) में समाजवादी पार्टी से कुलदीप सिंह सेंगर को यहां के लोगों ने अपना विधायक चुना था.
हालांकि साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में मोदी लहर में बीजेपी के हृदय नारायण दीक्षित ने बाजी मारी ली और वो चुनाव जीत गए. वो अभी विधानसभा अध्यक्ष हैं.
भगवंत नगर विधानसभा क्षेत्र में आजादी के बाद कांग्रेस का दबदबा था, लेकिन बाद में कांग्रेस यहां प्रभावहीन पार्टी बनकर रह गई. बता दें कि हड़हा विधानसभा को खत्म करके उसके कुछ हिस्से को भगवंत नगर विधानसभा से जोड़ दिया गया, जिसके बाद यहां वोटरों की संख्या काफी बढ़ गई.
2017 का जनादेश
2017 के विधानसभा चुनाव में भगवंत नगर (166 विधानसभा) सीट पर कई प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और बीएसपी उम्मीदवारों के बीच था. 2017 के चुनाव में कुल 57.20 फीसदी वोटिंग हुई थी.
चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार हृदय नारायण दीक्षित को 103698 (44.25%) मत मिले थे, जबकि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शशांक शेखर सिंह को 50332 (21.48%) मत मिले थे. दीक्षित की जीत का अंतर 53366 वोट रहा था. इस सीट से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी अंकित परिहार को कुल 49605 (21.17) वोट मिले थे.
सामाजिक ताना-बाना
2011 के आंकड़ों के अनुसार भगवंत नगर 166 विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 2,20,380, महिला वोटरों की संख्या 1,87,515 और थर्ड जेंडर के रूप में 12 लोगों के साथ कुल वोटरों की संख्या 4,07,907 है.
भगवंत नगर विधानसभा क्षेत्र ब्राह्मण और कुर्मी बहुल है. इस क्षेत्र में अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या लगभग 1,08,000 है. वहीं सामान्य श्रेणी के लगभग 1,26,000 और पिछड़ी जाति के लगभग 1,84,000 मतदाता हैं.
ये भी पढ़ें: