scorecardresearch
 

शिवराज के मंत्री से लड़की ने पूछा- अच्छी खासी चल रही थी कांग्रेस सरकार, गिराकर कैसा लगा?

लड़की ने मंत्री तुलसी सिलावट से पहला सवाल किया कि कुछ दिनों पहले तक आप कांग्रेस में थे, लेकिन अब बीजेपी में आ गए हैं आपको कैसा लग रहा है. एक अच्छी खासी सरकार को आपने गिरा दिया. वहीं, दूसरा सवाल उपासना ने मंत्री तुलसी सिलावट से पूछा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुछ समय पहले ट्वीट किया था कि कांग्रेस सरकार के समय किसानों का कर्जा माफ हो गया है और बीजेपी में आने के बाद अब वह कहते हैं कि कर्जा माफ नहीं हुआ है.

Advertisement
X
उपासना शर्मा (Photo Aajtak)
उपासना शर्मा (Photo Aajtak)

  • लड़की ने मंत्री को सुना दी खरी-खरी
  • तीखे सवालों पर मंत्री असहज हो गए

मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार में कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट को एक लड़की की खरी- खोटी सुननी पड़ी. दरअसल मंत्री तुलसी सिलावट सांवेर विधानसभा के नरीमन पॉइंट में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. यहां की रहने वाली उपासना शर्मा ने मंत्री तुलसी सिलावट से कुछ ऐसे सवाल कर दिए कि वे सीधे-सीधे इसका जवाब ही नहीं दे पाए.

लड़की ने मंत्री तुलसी सिलावट से पहला सवाल किया कि कुछ दिनों पहले तक आप कांग्रेस में थे, लेकिन अब बीजेपी में आ गए हैं, आपको कैसा लग रहा है. एक अच्छी खासी सरकार को आपने गिरा दिया. वहीं, दूसरा सवाल उपासना ने मंत्री तुलसी सिलावट से पूछा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुछ समय पहले ट्वीट किया था कि कांग्रेस सरकार के समय किसानों का कर्जा माफ हो गया है और बीजेपी में आने के बाद अब वह कहते हैं कि कर्जा माफ नहीं हुआ है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement

लड़की के सवालों का जवाब नहीं दे सके मंत्री

सवाल पूछने वाली लड़की को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया उसे अपशब्द कहे गए. कार्यक्रम के दौरान जब लड़की ने सवाल पूछा तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने लड़की को रोकने का प्रयास किया इस पर लड़की ने कहा कि मैं भी उनकी वोटर हूं. कार्यक्रम के दौरान तो लोगों ने लड़की को समझाकर बैठा दिया लेकिन बाद में सोशल मीडिया पर वह बीजेपी कार्यकर्ताओं के निशाने पर आ गई. सोशल मीडिया पर उसके बारे में दुष्प्रचार शुरू कर दिया गया, आपत्तिजनक बातें लिखी गईं, कांग्रेस का एजेंट बताया गया. मामले में लड़की ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वहीं उपासना शर्मा ने सोमवार को मीडिया को बताया कि जब वह मामले की शिकायत करने पुलिस अधिकारियों के पास गई तो वहां मौजूद कुछ अधिकारियों ने उससे कहा कि आप कौन होते हो मंत्री से सवाल पूछने वाली. लड़की का कहना है कि सिलावट समर्थकों द्वारा उसके चरित्र को लेकर भी अश्लील टिप्पणी की गई है.

उपासना का कहना है कि जिन लोगों ने दल बदल कर सरकार गिराई उनका तो कुछ नहीं बिगड़ा, अब चुनाव होगा उसमें जनता का पैसा बर्बाद होगा. हमने 5 साल के लिए सरकार चुनी थी लेकिन कुछ लोगों ने उसे 18 माह में ही गिरा दिया, यह जनता के साथ धोखा है. लड़की का कहना है कि उसका संबंध किसी भी पार्टी से नहीं है वह सिर्फ एक वोटर है और उसी के नाते उसने सिलावट से सवाल पूछा था.

Advertisement

लड़की ने की पुलिस से शिकायत

फिलहाल घंटों लड़की को थाने में इंतजार कराने के बाद लसूड़िया थाने की पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच करने का हवाला देकर रवाना कर दिया अब देखना ये होगा कि क्या पुलिस मंत्री समर्थकों पर कार्रवाई करती है या फिर दबाव में मामले को दबा देती है.

Advertisement
Advertisement