देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. अब राजनीति दलों के नेता और मंत्री भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. इस बीच अब उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. धर्म सिंह सैनी को सहारनपुर के पिलखनी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा मंत्री के पूरे परिवार को होम क्वारनटीन किया गया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
इससे पहले कल योगी सरकार के ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी. उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके परिवार के लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
मोती सिंह के परिवार में उनके बेटे, बहू और पौत्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद उनको भी इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. वहीं अब तक योगी सरकार के दो मंत्री धर्म सिंह सैनी और मोती सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं.