scorecardresearch
 

जब MP की रैली में हेमा मालिनी ने कहा- बसंती की इज्जत का सवाल है

राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के दौरान अपने दिग्गज नेताओं के अलावा फिल्मी सितारों पर भी काफी भरोसा करते हैं और उन्हें चुनाव प्रचार के लिए भेजते हैं. फिल्मों से राजनीति में आई हेमा मालिनी इन दिनों मध्य प्रदेश में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं.

Advertisement
X
BJP सांसद हेमा मालिनी (फाइल/ PTI)
BJP सांसद हेमा मालिनी (फाइल/ PTI)

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कार्य जोरों पर है. राज्य में डेढ़ दशक से सत्ता पर काबिज बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही चुनाव जीतने की कोशिश में जुटे हैं और ताबड़तोड़ प्रचार में जुटे हैं. इसके लिए दोनों ही बड़ी पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारक मैदान में उतार दिए हैं.

अभिनेत्री से राजनेता बनीं हेमा मालिनी भी राज्य में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और वह बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रही हैं. हरदा से बीजेपी प्रत्याशी कमल पटेल के समर्थन में उन्होंने फिल्मी अंदाज में डॉयलॉग बोलते हुए लोगों से उनके समर्थन में वोट करने की अपील की.

प्रचार के दौरान मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने फिल्म शोले में अपना एक डॉयलॉग बोलते हुए कहा कि बसंती की इज्जत का सवाल है. हेमा ने 1975 में रिलीज फिल्म शोले में बसंती का रोल निभाया था जो टांगा चलाती है और टांगा चलाने के दौरान यह डॉयलॉग (बसंती की इज्जत का सवाल है) बोलती है.

Advertisement

हरदा-खिरकिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने चार बार विधायक रह चुके कमल पटेल को मैदान में उतारा है जबकि उनके खिलाफ कांग्रेस ने वर्तमान विधायक आरके दोगने फिर से मैदान में हैं.

हेमा मालिनी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने काफी अच्छा काम किया है. इसी दौरान उन्होंने कहा, 'बसंती तांगेवाली आज आपके शहर में आई है और उसकी इज्जत का सवाल है.'

Advertisement
Advertisement