scorecardresearch
 

भोपाल लोकसभा सीट पर घमासान, बाबूलाल गौर के घर जुटे BJP नेता

लोकसभा चुनाव में भोपाल से स्थानीय नेता को ही टिकट दिए जाने की मांग की है. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के घर होली मिलन में पहुंचे वर्तमान सांसद आलोक संजर, भोपाल के मेयर आलोक शर्मा और गोविंदपुरा से विधायक कृष्णा गौर ने बैठक कर बाहरी उम्मीदवार को टिकट ना दिए जाने की बात कही है.

Advertisement
X
बाबूलाल गौर (फोटो-आजतक)
बाबूलाल गौर (फोटो-आजतक)

लोकसभा चुनाव के लिए टिकटों की माथापच्ची के बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में टिकट को लेकर बीजेपी के कई नेता एकजुट हो गए हैं. इस सभी नेताओं ने आने वाले लोकसभा चुनाव में भोपाल से स्थानीय नेता को ही टिकट दिए जाने की मांग की है. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के घर होली मिलन में पहुंचे वर्तमान सांसद आलोक संजर, भोपाल के मेयर आलोक शर्मा और गोविंदपुरा से विधायक कृष्णा गौर ने बैठक कर बाहरी उम्मीदवार को टिकट ना दिए जाने की बात कही है. खुद बाबूलाल गौर ने कहा कि टिकट सिर्फ और सिर्फ स्थानीय नेता को ही मिलना चाहिए.

दरअसल इनका आरोप है कि मंगलवार को हुई प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में भोपाल लोकसभा सीट के लिए बाहरी नेताओं के नामों का पैनल बना है और इसलिए इनकी मांग है कि भले ही वर्तमान सांसद हो या कोई स्थानीय नेता उसको टिकट मिलने पर उन्हें दिक्कत नहीं है. लेकिन प्रत्याशी बाहरी हुआ तो बीजेपी के सबसे मजबूत गढ़ माने जाने वाली भोपाल लोकसभा सीट पर बीजेपी ही मुश्किल में आ जाएगी.

Advertisement

बाबूलाल गौर ने कहा कि भोपाल की तस्वीर ऐसी रही है कि जो स्थानीय है उसे चुनाव में भरपुर समर्थन मिला है. वो खुद इसका उदाहरण है कि कैसे भोपाल की गोविंदपुरा सीट से उन्हें लगातार 10 बार विधानसभा चुनाव में जीत मिली और अब उनकी बहू को भी लोगों ने वोट देकर विधानसभा भेजा है. गौर ने कहा कि उनका और भोपाल के सभी बीजेपी नेताओं की एकसूत्रीय मांग है कि स्थानीय नेता को ही टिकट दिया जाए.

विधायक कृष्णा गौर ने कहा कि स्थानीय नेता या वर्तमान सांसद को ही टिकट दिया जाए, क्योंकि वर्तमान सांसद के काम से जनता खुश है और उन्हें टिकट मिलता है तो कार्यकर्ता भी एकजुट रहेगा.

भोपाल के मेयर आलोक शर्मा ने कहा कि टिकट जिसे भी मिले लेकिन पार्टी इस बात का ध्यान रखे कि वो स्थानीय हो. मेयर ने उमाशंकर गुप्ता और वर्तमान सांसद आलोक संजर की दावेदारी को बढ़िया बताया. वहीं वर्तमान सांसद आलोक संजर भी यहां मौजूद थे और उन्होंने कहा कि उनके ऊपर पिछले 5 साल में एक बार भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा और ना ही उनके खिलाफ लोगों में कोई गुस्सा है. ऐसे में पार्टी उन्हें टिकट दे और अगर उन्हें टिकट नहीं मिलता तो भोपाल के किसी स्थानीय नेता को टिकट दिया जाए.

Advertisement

प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे शिवराज के घर

वहीं गहमागहमी के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंचे और उनसे बंद कमरे में करीब घंटे भर तक चर्चा की. बाहर आने पर पत्रकारों ने उनसे बैठक से जुड़े सवाल पूछे लेकिन उन्होंने किसी का जवाब नहीं दिया.

Advertisement
Advertisement