केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर झारखंड के 36 पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को पुलिस पदक से नवाजा है. झारखंड राज्य में उग्रवादी संगठनों एवं संगठित आपराधिक गिरोहों पर झारखंड पुलिस का करारा प्रहार लगातार जारी है. फलस्वरुप झारखंड पुलिस द्वारा उल्लेखनीय सफलता हासिल करने के कारण गणतंत्र दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा झारखंड पुलिस के 23 पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक, 12 पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक एवं 01 पुलिस पदाधिकारी को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. झारखंड पुलिस के पदाधिकारी और कर्मचारियों को साहस के लिए मिले पुरस्कारों से पुलिस के हौसले और बुलंद हुए हैं.
इन्हें सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक का सम्मान
गणतंत्र दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा झारखंड पुलिस के जिन 12 पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है उनमें 1. अमोल विनुकांत होमकर, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान, झारखंड, 2. पुलिस उपाधीक्षक, मो० परवेज आलम, 3. पु0अ0नि0 तारामणि टेटे, 4. स०अ०नि० भीम लाल महतो, 5. स0अ0नि0 श्री एतवा उरांव, 6. हवलदार संतोष कुमार 7. हवलदार अनिल दास 8. हवलदार जीवन ज्योतिश तिर्की, 9. हवलदार राम बहादुर 10. हवलदार सिलवेस्टर केरकेट्टा, 11. हवलदार चक्रधर कुमार महतो, 12. आरक्षी श्रीमती कविता विवेक शामिल हैं. वहीं झारखंड जगुआर के पु०अ०नि० अमीर तांती को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है.
23 पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक का सम्मान
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिन 23 पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक से नवाजा गया है उनमें 1. ऋषभ झा, भा०पु०से०, 2. बृजेन्द्र कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, 3. अनुराग राज, अपर पुलिस अधीक्षक, 4. पुलिस उपाधीक्षक, दीपक कुमार 5. पुलिस उपाधीक्षक, ओम प्रकाश तिवारी, 6. पु०नि० दिग्ग्वजय सिंह, 7. पु०नि० राजीव कुमार 8. पु०अ०नि० रौशन कुमार सिंह 9. पु०अ०नि० सदानन्द सिंह, 10. पु०अ०नि० विक्रांत कुमार 11. हवलदार फबियानुस तिर्की 12. हवलदार नारायण मांझी, 13. हवलदार अमित कुमार 14 आरक्षी अनिल उरांव 15. आरक्षी बाबूराम बास्की 16. आरक्षी याकुब सुरीन 17. आरक्षी अशोक कुमार 18. आरक्षी रंजीत कुमार 19. आरक्षी मो० असगर अली 20. आरक्षी शेख सिकन्दर 21. आरक्षी अनुप लकड़ा 22. आरक्षी कृष्णा उरांव 23. आरक्षी विनय टेटे.
झारखंड में नक्सलियों से लोहा लेती पुलिस ने कई बार दिया अपनी वीरता का परिचय
गुमला जिला के कमडारा थाना क्षेत्र में 24 सितंबर 2019 को पुलिस एवं उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें ऋषभ कुमार झा, भा०पु०से०, अपर पुलिस अधीक्षक, अनुराग राज, पुलिस उपाधीक्षक, दीपक कुमार, पु०अ०नि० सदानन्द सिंह, आरक्षी याकुब सुरीन एवं आरक्षी अशोक कुमार द्वारा अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देते हुए उग्रवादियों के मुठभेड़ का जवाब दिया, जिसमें 10 लाख के ईनामी उग्रवादी गुजू गोप, विष्णु सिंह एवं समीर कन्डुलना मारा गया तथा 10 लाख के ईनामी उग्रवादी संतोष यादव गिरफ्तार हुआ तथा काफी मात्रा में हथियार एवं गोली बरामद हुआ था.
गुमला जिला के विशुनपुर थाना क्षेत्र में 01 अप्रैल 2020 को पुलिस एवं माओवादी उग्रवादी रवीन्द्र गंझू दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 02 लाख के इनामी माओवादी उग्रवादी एरिया कमाण्डर दीनु उरांव मारा गया. उक्त घटना में गुमला जिला के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेन्द्र कुमार मिश्रा, आरक्षी मो० असगर अली, आरक्षी रंजीत कुमार एवं आरक्षी शेख सिकन्दर के द्वारा अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय दिया था.
चाईबासा जिला अंतर्गत गुदड़ी थाना क्षेत्र के जंगली पहाड़ी इलाके में खूंटी पुलिस एवं पीएलएफआई सुप्रिमो दिनेश गोप के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 10 लाख के ईनामी उग्रवादी शनिचर सुरीन मारा गया. उक्त उग्रवादी के विरूद्ध खूंटी चाईबासा एवं गुमला जिला में कुल 84 कांड दर्ज हैं. मुठभेड़ में खूंटी के पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश तिवारी, पुलिस निरीक्षक दिग्विजय सिंह, पु०अ०नि० रोशन कुमार सिंह एवं आरक्षी अनुप लकड़ा के द्वारा अदम्य साहस एवं वीरता का प्रदर्शन किया गया था.
खूंटी जिला के मुरहू थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 05 लाख के ईनामी उग्रवादी लाका पहान मारा गया, जिसके विरूद्ध खूंटी चाईबासा एवं राँची जिला में कुल–61 काण्ड दर्ज हैं. उक्त घटना में पु०अ०नि० विक्रांत कुमार, हवलदार फबियानुस तिर्की, हवलदार नारायण मांझी, हवलदार अमित कुमार, आरक्षी अनिल उरांव एवं आरक्षी बाबूराम बास्की ने अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय दिया था.
रांची जिला के नगड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पीएलएफआई उग्रवादी पुनित उरांव उर्फ पुनई उरांव मारा गया. उक्त घटना में पु०नि० राजीव कुमार, आरक्षी कृष्णा उरांव एवं आरक्षी विनय टेटे ने अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय दिया था.