गोड्डा की राजनीतिः तीन विधानसभा चुनावों में दो बार भाजपा का विधायक
गोड्डा जिले में 2005 में भारतीय जनता पार्टी के मनोहर कुमार टेकरीवाल विधायक बने थे. इसके बाद 2009 में यहां से राजद के संजय प्रसाद यादव विधायक बने. जबकि, 2014 में भारतीय जनता पार्टी के रघुनंदन मंडल विधायक चुने गए. गोड्डा जिले के अंदर तीन विधानसभा क्षेत्र हैं. ये हैं - गोड्डा, महगामा और पोड़ैयाहाट.
गोड्डा की आबादी 13.13 लाख, साक्षरता दर 56.4% है
2011 की जनगणना के अनुसार गोड्डा की कुल आबादी 1,313,551 है. इसमें से 677,927 पुरुष और 635,624 महिलाएं हैं. जिले का औसत लिंगानुपात 938 है. गोड्डा की 4.9 फीसदी आबादी शहरी और 95.1 प्रतिशत आबादी ग्रामीण इलाकों में रहती है. जिले की साक्षरता दर 56.4 फीसदी है. पुरुषों में शिक्षा दर 55.49 प्रतिशत और महिलाओं में 35.92 फीसदी है.
गोड्डा की जातिगत गणित
गोड्डा जिले की कुल आबादी में से 552,191 लोग किसी न किसी तरह के रोजगार में जुड़े हैं. इनमें से 42.7 फीसदी या तो स्थाई रोजगार में हैं या साल में 6 महीने या उससे ज्यादा कमाई करते हैं.
गोड्डा से पथरगामा से 2 किमी दूर है योगिनी शक्ति पीठ. कहते हैं कि यहां देवी सती की जांघ गिरी थी. इसलिए यहां पर मंगलवार और शनिवार को हजारों लोग आकर पूजा करते हैं. बसंत राय एक बड़ा टैंक है, जिसे राजा बसंत राय ने बनवाया था. कहा जाता है कि 50 एकड़ में बने इस टैंक को कोई तैरकर, हाथी या नाव से पार नहीं कर पाया. लोग इसके पानी को चमत्कारिक मानते हैं. सुंदर नदी पर बना सुंदर बांध भी पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र है. इसका निर्माण 1970 से 78 के बीच किया गया था.